इस ‘मानसिक बीमारी’ के शिकार हैं डोनल्ड ट्रंप, खुद इंटरव्यू में किया था खुलासा!
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया ज़ोर-शोर से चल रही है. इसमें एक तरफ डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से भारतीय मूल की उम्मीदवार कमला हैरिस हैं, तो दूसरी ओर पहले भी राष्ट्रपति का पद संभाल चुके डोनल्ड ट्रंप हैं. बात करें डोनल्ड ट्रंप की, तो उनकी शख्सियत ही कुछ ऐसी है कि कभी विवादों में घिरने की वजह से तो कभी अपनी एक्स्ट्रीम सोच की वजह से वो चर्चाओं में बने रहते हैं.जब से उन्होंने राजनीति में कदम रखा, वे खुली किताब की तरह रहे, जिस पर सबने टिप्पणी की और उन्होंने इसके दिलचस्प जवाब दिए.
डोनल्ड ट्रंप को अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया में राजनीति से लेकर उनके कारोबार और अलहदा व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है. आज हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी हुई कुछ ऐसी अजीबोगरीब बातें बताएंगे, जो शायद ही आपको पता होंगी. अपनी पर्सनल लाइफ, शादी, परिवार और बेशुमार दौलत की वजह से डोनल्ड ट्रंप हमेशा सुर्खियों में रहे. हालांकि आपको शायद ही पता होगा कि अमेरिका के सबसे अमीर लोगों में शुमार ट्रंप को एक मानसिक समस्या है, जिसका उन्होंने कभी इलाज नहीं कराया.
हां, मुझे मानसिक समस्या है!
जब डोनल्ड ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे थे, तो उनका साल 1993 का एक इंटरव्यू खूब चर्चित हुआ था. The Howard Stern Show में उनसे होस्ट स्टर्न ने पूछा था कि इतनी रईसी के बाद भी डोनल्ड ट्रंप ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर के गुलाम हैं? इस पर ट्रंप ने स्वीकार किया था ये सच है कि वो अपने हाथ दिन में जितनी बार हो सके, उतनी बार धोते हैं. वो सीधा ग्लास से पानी नहीं पीते बल्कि स्ट्रॉ का उपयोग करते हैं. इतना ही नहीं वो लोगों से हाथ मिलाने में भी कतराते हैं या फिर इसके बाद वे हाथ धोते ज़रूर हैं. इसकी वजह ये है कि वो सफाई को लेकर ज़रूरत से ज्यादा जागरूक हैं. उन्होंने माना कि ये मानसिक समस्या हो सकती है लेकिन कभी उन्होंने डॉक्टर की मदद नहीं ली.
जीवन में कभी नहीं पी शराब
डोनल्ड की रंगीन ज़िंदगी और ग्लैमर वर्ल्ड से उनके रिश्ते के बारे में सभी जानते हैं. बावजूद इसके आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ट्रंप ने ज़िंदगी में कभी शराब नहीं पी. इसके पीछे एक भावुक करने वाली कहानी है. दरअसल ट्रंप के बड़े भाई फ्रेड ट्रंप एफ की मौत शराब की वजह से 43 साल की उम्र में ही हो गई थी. इस घटना ने उनके मन पर गहरा प्रभाव डाला और उन्होंने शराब को कभी हाथ नहीं लगाया. इसके अलावा एक फैक्ट ये भी है कि ट्रंप बचपन में काफी शैतान थे, जिसकी वजह से उन्होंने सैनिक स्कूल में 12 साल की उम्र में ही भेज दिया गया था.