आज से हुआ छठ पर्व का शुभारंभ

छठ पूजा के दौरान भगवान सूर्य और छठी मैया की पूजा की जाती है। इस पूजा में उगते व डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का विधान है। माना जाता है कि छठी मैय के विधि-विधान पूर्वक पूजन से साधक को आरोग्यता, सुख-समृद्धि और संतान सुख की प्राप्ति हो  सकती है। इस बार छठ महोत्सव 05 नवंबर से 8 नवंबर तक चलने वाला है। ऐसे में अपने प्रियजनों व मित्रों को नहाय-खाय पर्व की शुभकामनाएं (Chhath Puja 2024 Nahay Khay Wishes) भेजकर उनके लिए इस पर्व को और भी यादगार बना सकते हैं।

नहाय-खाय की शुभकामनाएं (Nahay Khay 2024 Wishes)

छठ का पर्व आया

अपने साथ खुशियां अपार लाया

सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देने

फिर से एक बार छठ का पर्व आया

हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार

मुबारक हो आपको छठ का त्योहार

नहाय खाय की शुभकामनाएं

ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओछठी मैया के गुण गाओजय छठी मैयानहाय खाय की शुभकामनाएं 

सात घोड़ों के रथ पर सवार,भगवान सूर्य आएं आपके द्वारकिरणों से भरे आपका घर संसारनहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाए

कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात
सांझ का अर्घ्य करता है जीवन में शुभ शुरुआत,
सुबह के अर्घ्य के साथ पूरी हो आपकी हर मुराद
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं
छठ पर्व सबके जीवन में खुशियां लाए
सबके घर को सुख-संपन्नता और यश से भर दे
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं

खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे आपकी शान
नहाय खाय की शुभकामनाएं
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
शुभ हो आपका छठ का त्योहार
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं
छठ पूजा का पावन पर्व,
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-समृद्धि अपार.
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं

जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे हैं हमारे सूर्यदेव,
आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा,
नहाय खाय 2024 की शुभकामनाएं
छठ पूजा का दिव्य आशीर्वाद आपके जीवन को आनंद,
शांति और समृद्धि से रोशन करें
छठ पूजा व नहाए खाए 2024 की शुभकामनाएं
जल आपकी आत्मा को शुद्ध करें
और सूर्य की किरणें आपके मार्ग में प्रकाश लाएं
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं!

Back to top button