एमपी: बार एशोसिएशन का चुनाव आज, सुबह 11 से शाम पांच बजे तक होगा मतदान

छिंदवाड़ा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और अन्य पदों के लिए आज मतदान संपन्न हो जाएगा। लेकिन घोषणा बुधवार को मतगणना के पश्चात होगी और इसी माह के दूसरे सप्ताह तक नई कार्यकारिणी पदभार ग्रहण कर कार्यभार संभाल लेगी।

दरअसल, आज जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कार्यकारिणी पदाधिकारियों के लिए मतदान होना है, जिसमें कुल 889 अधिवक्ता मतदान करेंगे। यह चुनाव काफी रोचक होने की उम्मीद है। आज सुबह से ही न्यायालय परिसर में काफी चहल-पहल है। प्रत्याशी अपने मतदाताओं के बीच पहुंचे और मतदान की अपील की।

बता दें कि अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मैदान में राजकुमार मिश्रा, राजेन्द्र सिंह बैस, संजय गूजर और चौधरी रामेसिंह खड़े हैं, ऐसे में वोट शेयर की संभावना अधिक है। अधिवक्ता संघ चुनाव के निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता बीएस ठाकुर ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद 88 मतदाता अधिवक्ता जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए मतदान करेंगे। यहां बता दें कि अधिवक्ता संघ के लिए मतदान आज होगा, जबकि बुधवार के दिन मतगणना संपन्न होगी।

अध्यक्ष पद के लिए सबसे ज्यादा जोर आजमाइश
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पद को लेकर सबसे ज्यादा कश्मकश कैसे देखी जा रही है। सभी उम्मीदवार अपने-अपने स्तर से मतदाताओं के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करते नजर आए देखना रोचक रह जाएगा कि इस चुनाव के बाद बुधवार को कौन अध्यक्ष बनेगा।

Back to top button