मिजोरम परिषद चुनाव के लिए मतदान जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मिजोरम में 12 सदस्यीय सिनलुंग हिल्स परिषद चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है। मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 38 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान की प्रक्रिया शाम चार बजे तक चलेगी, उसके बाद वोटों की गिनती शुरू होगी और आज शाम तक ही नतीजे जारी होने की उम्मीद है। असम और मणिपुर सीमा पर बने 16 मतदान केंद्र सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील घोषित किए गए हैं और इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम है और साथ ही असम और मणिपुर से मिजोरम आने वाले सभी प्रवेश बिंदुओं को सील कर दिया गया है। 

12 सीटों के लिए हो रहा मतदान
सिनलुंग हिल्स परिषद चुनाव में कुल 23,789 मतदाता हैं, जिनमें 11,914 महिलाएं शामिल हैं। चुनाव मैदान में एक महिला उम्मीदवार समेत कुल 49 उम्मीदवार हैं। सत्तारूढ़ जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM)-हमार पीपुल्स कन्वेंशन (HPC) गठबंधन और कांग्रेस 12-12 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। ZPM ने 8 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि HPC ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। मुख्य विपक्षी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) ने 10 और भाजपा ने एक उम्मीदवार मैदान में उतारा। MNF द्वारा समर्थित दो हमार पीपुल्स कन्वेंशन (सुधारित) उम्मीदवारों सहित 14 स्वतंत्र उम्मीदवार हैं।

नवंबर 2019 में हुए सिनलुंग हिल्स परिषद चुनाव में MNF-HPC गठबंधन ने 10 सीटें जीती थीं, और अन्य दो सीटें स्वतंत्र उम्मीदवारों ने जीती थीं। सिनलुंग हिल्स परिषद (एसएचसी) की स्थापना 9 जुलाई, 2018 को मिजोरम सरकार और तत्कालीन भूमिगत संगठन हमार पीपुल्स कन्वेंशन (डेमोक्रेटिक) या एचपीसी (डी) के बीच हुए समझौते के तहत हुई थी। इस परिषद में 12 निर्वाचित सदस्य और दो मनोनीत सीटें हैं।

Back to top button