मनाली के आसपास छिपी 4 ऑफबीट डेस्टिनेशन, जहां प्रकृति के साथ सुकून
मनाली (Manali) अपनी खूबसूरती के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर है, लेकिन क्या आप इस बार भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह पर प्रकृति की गोद में सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं? अगर हां, तो आप सही जगह पर हैं। दरअसल, मनाली के आसपास कई ऐसी छिपी हुई जगहें हैं जहां से आप पूरे हिमाचल (Himachal Pradesh) की खूबसूरती का दीदार कर सकते हैं। जी हां, इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही 4 ऑफबीट डेस्टिनेशन्स (best places to visit near Manali) के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं।
मलाणा (Malana)
पर्वती घाटी में बसा मलाणा गांव हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत और शांत गंतव्यों में से एक है। अगर आप मनाली की भीड़-भाड़ से दूर, प्रकृति के आगोश में कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो मलाणा आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह गांव अपनी प्राचीन संस्कृति और खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों के लिए मशहूर है। आप मनाली से सड़क मार्ग से लगभग 2 घंटे में मलाणा पहुंच सकते हैं। यहां आपको शांत वातावरण, साफ हवा और मनोरम पहाड़ियों के दृश्य देखने को मिलेंगे।
थानेदार (Thanedar)
मौसम कोई भी हो, लेकिन आजकल मनाली में पर्यटकों की भीड़ बढ़ना कोई नई बात नहीं है। ऐसे में, अगर आप भी इस मौसम शांत और पीसफुल जगह ढूंढ रहे हैं, तो मनाली से लगभग 190 किलोमीटर दूर स्थित थानेदार एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। थानेदार पहाड़ों और हरियाली से घिरा हुआ एक छोटा सा गांव है, जहां आप प्रकृति की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं और करीब से शांति का एहसास कर सकते हैं।
पटलिकुहल (Patlikuhal)
मनाली की हलचल से दूर, हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा पटलिकुहल एक अनछुआ खजाना है। मनाली से मात्र 27 मिनट की दूरी पर स्थित यह शांत और सुंदर स्थान, प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग की तरह है। पटलिकुहल, हिमाचल प्रदेश की उन ऑफबीट जगहों में से एक है, जिन्हें अभी तक ज्यादातर पर्यटकों ने एक्सप्लोर नहीं किया है। अगर आप भी भीड़-भाड़ से दूर, शांत वातावरण में कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो पटलिकुहल आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
सजला (Sajla)
मनाली से महज 28 किलोमीटर की दूरी पर बसा सजला गांव एक ऐसा खूबसूरत स्थल है, जहां प्रकृति की गोद में स्थित एक झरना और प्रसिद्ध विष्णु मंदिर स्थित हैं। ऐसे में, अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं, तो मनाली से सजला तक का रास्ता आपके लिए एक रोमांचक एक्सपीरिएंस लेकर आ सकता है। घने जंगलों के बीच से होकर गुजरते हुए इस गांव तक पहुंचना हर किसी के लिए एक यादगार सफर हो सकता है।