हेयर फॉल से छुटकारा दिलाकर बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेंगे 7 फूल

फूल सिर्फ गुलदस्ते को खूबसूरत बनाने का काम ही नहीं करते, बल्कि ये हमारे बालों को भी हेल्दी और प्रॉब्लम-फ्री रखते हैं। इनमें मौजूद प्राकृतिक तत्व बालों को पोषण और मजबूती (Flowers For Hair Growth) देते हैं, जिससे बाल काले, घने, लंबे और चमकदार बनते हैं। फूलों से बने तेल, पेस्ट या गुलाब जल बालों को पूरी तरह से पोषण देने का काम करते हैं। इनका नियमित इस्तेमाल बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और बालों के टूटने, गिरने या रूखे होने की समस्या को दूर करता है। आइए जानते हैं कि कौन-से फूल बालों के लिए फायदेमंद होते हैं और इनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है।

1) गुड़हल के फूल

यह फूल बालों की ग्रोथ बढ़ाने में बेहद प्रभावी है। गुड़हल के फूल और पत्तों का पेस्ट बनाकर बालों की जड़ों में लगाएं, 30 मिनट बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। गुड़हल का तेल भी स्कैल्प में मसाज के लिए उपयोगी है।

2) गुलाब के फूल

गुलाबजल में हाइड्रेटिंग गुण पाया जाता है जो बालों को नमी प्रदान करते हैं। इसे बालों में स्प्रे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह स्कैल्प की ताजगी को बढ़ाता है और बालों को नेचुरल तरीके से पोषण देते हुए सॉफ्ट बनाता है।

3) चमेली के फूल

चमेली का तेल एंटी-बैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुणों से भरपूर है, जो बालों को मजबूत बनाता है।इसे नारियल या जैतून के तेल के साथ मिलाकर बालों पर लगाएं।

4) लैवेंडर के फूल

लैवेंडर मेंटल स्ट्रेस कम करने और बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाने में सहायक है। लैवेंडर के तेल को जैतून या नारियल तेल में मिलाकर हफ्ते में एक बार मसाज करें।

5) गेंदे के फूल

गेंदे का फूल रूखे-सूखे और डैमेज बालों के लिए सबसे बेस्ट है। बादाम, नारियल या जैतून के तेल को गर्म करके इसमें पहले से साफ करके रखी हुई गेंदे की पंखुड़ियों को डालकर गर्म करें और फिर आंच बंद कर कुछ दिनों के लिए छोड़ दें बाद में छानकर इस्तेमाल करें।

6) रोजमेरी के फूल

रोजमेरी का तेल बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। इसे जैतून के तेल में मिलाकर लगाएं और कुछ घंटों बाद धो लें।

7) कमल के फूल

कमल का पेस्ट बालों में नमी और मजबूती लाता है। इसका पेस्ट बनाकर स्कैल्प पर लगाएं, यह बालों को टूटने से रोकता है।

Back to top button