गूगल से इंटर्नशिप का शानदार मौका

गूगल से इंटर्नशिप करने का ख्वाब देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट है। Google पीएचडी छात्रों को विंटर इंटर्नशिप ऑफर कर रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट google.com/about/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2025 है। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान दें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। बता दें कि यह पेड Internship है, जो कि 12 से 14 सप्ताह तक चलेगी। बता दें कि सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्नशिप के दौरान कैंडिडेट्स चुनौतीपूर्ण टेक्निकल प्रोजेक्ट पर काम करेंगे।

Google Software Engineering Internship: विंटर इंटर्नशिप के लिए ये मांगी है योग्यता

-उम्मीदवार को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या संबंधित टेक्निकल फील्ड में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए।

-उम्मीदवार के पास सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा, कम से कम एक में लैंग्वेज में सी/सी++, जावा, या पायथन में कोडिंग होना चाहिए।

– आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स योग्यता से और कार्य से जुड़ी डिटेल के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके साथ ही कैंडिडेट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं। 

Google Software Engineering Internship: गूगल इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवार ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

उम्मीदवारों को एक अपडेटेड सीवी या बायोडाटा को अपडेट कर लें। अब Google करियर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ‘‘Software Engineering Intern, PhD, Summer 2025 करें’ बटन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी पीडीएफ प्रारूप में सबमिट करें। ‘रेज़्यूमे’ सेक्शन में उम्मीदवारों को एक अपडेट सीवी या बायोडाटा अटैच्ड करना होगा। ‘हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में उम्मीदवारों को आवश्यक फ़ील्ड भरना होगा और ‘डिग्री स्टेटस में now attending पर क्लिक करें। एक ऑफिशियल ट्रांसक्रिप्ट अपलोड करें। इसके बाद भरे हुए आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले एक बार क्रास चेक कर 

Google Software Engineering Internship: 22 से 24 सप्ताह तक चलेगी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्नशिप प्रोगाम 

बता दें कि इसके पहले गूगल ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्न (Software Engineering Winter Intern 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह Internship जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी। इसकी अवधि 22 से 24 सप्ताह की होगी। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को बेंगलुरु, कर्नाटक, हैदराबाद, तेलंगाना में से किसी एक में इंटर्नशिप के मौका प्रदान किया जाएगा। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

Back to top button