नोएडा एयरपोर्ट से पहले दिन दुबई, सिंगापुर और ज्यूरिख के लिए उड़ान
नोएडा एयरपोर्ट से पहले दिन तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ान की सूची तैयार हो गई है। 17 अप्रैल 2025 को नोएडा से सिंगापुर, दुबई और ज्यूरिख के लिए विमान रवाना होंगे। इस संबंध में सिंगापुर और लुफ्थांसा एयरलाइंस के साथ करार हुआ है। दोनों एयरलाइंस नोएडा एयरपोर्ट पर अपनी सेवाएं देंगी। नयाल ने पहले दिन एयरपोर्ट से 30 उड़ान की तैयारी की हैं। इनमें तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और दो कार्गो फ्लाइट शामिल है।
जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण चल रहा है। 17 अप्रैल, 2025 को एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरने की तैयारी है। नयाल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि पहले दिन से 30 विमान सेवा शुरू करने की योजना तैयार की गई हैं। इनमें 25 घरेलू, तीन अंतरराष्ट्रीय और दो कार्गो फ्लाइट हैं। अभी तक आईटा से स्वीकृति नहीं मिलने के कारण अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू करने पर संशय बना हुआ था।
अब नयाल ने स्पष्ट कर दिया है कि पहले दिन से एयरपोर्ट से तीन इंटरनेशनल फ्लाइट ज्यूरिख, सिंगापुर और दुबई के लिए शुरू होगी। इसके लिए सिंगापुर और लुफ्थांसा एयरलाइंस से समझौता हो चुका हैं। उसके बाद अन्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जाएंगी। इस पर भी काम चल रहा हैं। वहीं घरेलू में लखनऊ, मुंबई, बेंगलूरु, हैदराबाद, देहरादून, हुबली सहित अन्य शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होंगी। हालांकि घरेलू उड़ान में बदलाव होने की संभावना हैं। जल्द ही इसकी पूरी रूपरेखा तैयार हो जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि व्यावसायिक उड़ानों के लिए लाइसेंस प्रक्रिया पूरी की जा रही है। 15 नवंबर से रनवे का ट्रायल रन शुरू होगा। रनवे पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडिगो और अकासा के छोटे-बड़े सभी प्रकार के विमानों को उतारा जाएगा।