क्या भूतों की भी होती है मौत? कितनी उम्र तक जीते हैं? एक्सपर्ट ने बताई ऐसी बात
भूत होते हैं या नहीं, ये तो कोई नहीं जानता. ये हर व्यक्ति की अपनी मान्यता पर निर्भर करता है. पर कई बार पैरानॉर्मल एक्सपर्ट भूतों के बारे में ऐसे दावे कर देते हैं, जिन्हें सुनकर हैरानी भी होती है और अजीब भी लगता है. पैरानॉर्मल एक्सपर्ट वो लोग होते हैं जो भूतों पर शोध करते हैं. हाल ही में एक अंग्रेज पैरानॉर्मल एक्सपर्ट ने भूतों (Do ghosts die) को लेकर जो बातें बताई हैं, वो सुनकर तो आपको भी हैरानी होगी, हालांकि, उनकी बातों पर यकीन करना मुश्किल है!
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स का मानना है कि भूतों (How long ghosts live) की मौत हो रही है. कुछ पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि उन्होंने दुनिया की 100 भुतही जगहों का दौरा किया और वहां मौजूद आत्माओं से बातें करने की कोशिश की. इस संवाद में उन्हें पता चला कि वहां विचरने वाली आत्माएं 100 साल या उससे कम वक्त से वहां पर हैं. इस बात से उन्होंने अंदाजा लगाया कि 100 साल से ज्यादा के भूत मर जा रहे हैं!
10 साल के पैरानॉर्मल शोध पर आधारित है रिसर्च
ब्रिटेन और अमेरिका में स्थित पैरानॉर्मल रेस्क्यू सर्विस के हेड और पीएचडी स्कॉलर ब्रायन स्टर्लिंग वीट का कहना है कि सालों से जिन भूतों के चर्चे रहे, जिनसे लोग डरते रहे, हो सकता है कि वो अब मर चुके हों या मरने वाले हों. उनके एक प्रोजेक्ट, हाफ लाइफ की रिपोर्ट करीब 10 साल के पैरानॉर्मल शोध पर आधारित है, उसी के आधार पर ब्रायन ने ये बात बताई है. उनके इस शोध से ये भी पता चला कि सबसे चर्चित भुतही जगहों पर जो भूत पहले अक्सर दिखाई दिया करते थे, अब वो कम दिखाई या सुनाई देते हैं. कई के बारे में तो सालों से कोई चर्चा नहीं हुई है.
दो बार मरते हैं इंसान?
प्रोजेक्ट हाफ-लाइफ के अनुसार भूतों की भी जिंदगी की भी एक सीमा होती है, यानी वो 100 साल की उम्र तक जी पाते हैं, उसके बाद वो भी मर जाते हैं. हालांकि, ब्रायन का कहना है कि इसे भूतों की मौत से जोड़कर नहीं देखा जा सकता, बल्कि माना जा सकता है कि समय के साथ उनकी ऊर्जा खत्म हो जाती है. अपने शोध से वो इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि इंसान एक नहीं दो बार मरता है.