Vivo V50 सीरीज की कब होगी एंट्री, लॉन्च से पहले सामने आई बैटरी और कैमरा की डिटेल!

Vivo इन दिनों कथित तौर पर Vivo V50 सीरीज पर काम कर रहा है। इसे वीवो वी40 के सक्सेसर के तौर पर कई अपग्रेड खूबियों के साथ कंपनी लेकर आने वाली है। लॉन्च से पहले इसके बारे में कई डिटेल सामने आ चुकी है और कई सर्टिफिकेशन पर भी इसे देखा जा चुका है। हाल ही में Vivo S20 को TENAA सर्टिफिकेशन पर देखा गया है, जिसके बारे में कहा गया है कि इसे भारत में वीवो वी50 के नाम से कुछ बदलावों के साथ लाया जा सकता है।

सर्टिफिकेशन पर आया फोन

अपकमिंग वीवो S20 को वीबो पर V2429A मॉडल नंबर के साथ देखा गया है, जिससे संकेत मिलता है कि यह जल्द ही भारत में आ सकता है। वीवो S सीरीज आमतौर पर कुछ बदलावों के साथ V सीरीज ब्रांडिंग के तहत भारत में आती है। अगर यह ट्रेंड जारी रहता है, तो S20 को भारत में वीवो V50 के रूप में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन कुछ बदलावों के साथ। फिलहाल यह सीरीज टेस्टिंग फेज में है। आने वाले दिनों इसे लेकर ज्यादा जानकारी मिलेगी।

क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन?

सर्टिफिकेशन से पता चला है कि वीवो S20 में 2.63 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट होगा, जो स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 हो सकता है। डिवाइस में 2800 x 1260 के रिजॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले होगा। यही सेम डिस्प्ले vivo X200 में भी दी गई है।

कैमरा डिटेल भी आई सामने

इसमें फ्रंट में 50 MP का शूटर होगा, जबकि रियर डुअल-कैमरा सेटअप में 50 MP का मेन कैमरा और 8 MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। संभावना है कि भारत के लिए V50 मॉडल में इस कॉन्फिगरेशन को बदला जा सकता है क्योंकि V40 में पहले से ही 50 MP का अल्ट्रा-वाइड है। इसमें 6,365 mAh या 6,500 mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है।

कब लॉन्च की उम्मीद

वीवो ने सीरीज को लेकर सटीक जानकारी नहीं दी है। हालांकि रिपोर्ट्स में इसको लेकर बहुत कुछ पता चल चुका है। इस सीरीज को अगले साल फरवरी या मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। क्योंकि कंपनी ने पिछली सीरीज को जून 2024 और वीवो वी30 सीरीज को फरवरी 2024 में उतारा था। इसमें वीवो वी40 और वीवो वी40 प्रो मॉडल शामिल हैं। 

Back to top button