गोवर्धन पूजा में ऐसी साड़ी पहनकर दिखाएं अपना सादगी भरा अंदाज…
29 अक्तूबर से 5 दिन चलने वाले दीपोत्सव की शुरुआत हुई थी। इस दीपोत्सव के पहले दिन धनतेरस, फिर नरक चतुर्दशी, फिर दिवाली, और चौथे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है। 5 दिन चलने वाले उत्सव की वजह से हर जगह काफी खुशनुमा माहौल रहता है।
बात करें दीपोत्सव के चतुर्थ दिवस यानी कि गोवर्धन पूजा की तो इस बार गोवर्धन पूजा 2 नवंबर को की जाएगी। इस दिन महिलाएं भगवान श्री कृष्ण के साथ-साथ गाय की भी पूजा करती। हैं गोवर्धन पूजा को कई जगह अन्नकूट का उत्सव भी कहा जाता है। इस पूजा में सजने-संवरने का भी काफी रिवाज है। तो यदि आप भी गोवर्धन पूजा में अच्छे से तैयार होना चाहती हैं, तो पूजा के समय साड़ी ही पहनें। यहां हम आपको साड़ियों के कुछ विकल्प बताने जा रहे हैं जिसे आप पूजा के समय पहन सकती हैं।
पीला रंग रहेगा शुभ
सबसे पहले बात करें पीले रंग की तो गोवर्धन पूजा के लिए पीला रंग काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में यदि आपके पास पीले रंग की कोई साड़ी है तो पूजा के समय उसे ही पहनें। अगर पीले रंग की बनारसी साड़ी आपके पास है तो उससे बेहतर विकल्प तो कुछ हो ही नहीं सकता।
हैवी बॉर्डर वाली लाल साड़ी
यदि आपके पास पीले रंग की साड़ी नहीं है तो लाल रंग की साड़ी तो अवश्य होगी। लाल रंग की ऐसी हेवी बॉर्डर वाली साड़ी पूजा में आपको सादगी भरा लुक देने में मदद करेगी। ऐसी साड़ी के साथ अपनी ज्वेलरी को थोड़ा हल्का ही रखें तभी आपका लोग प्यार दिखेगा।
लाल और गुलाबी सिल्क की साड़ी
हैवी बॉर्डर वाली साड़ी नहीं पहनना चाहती तो लाल रंग की सिल्क की साड़ी पहनें। यदि यह साड़ी डबल कलर यानी की गुलाबी और लाल रंग के कॉम्बिनेशन में होगी तो आपका लुक और भी ज्यादा प्यार लगेगा। इसके साथ बालों में स्लीक स्टाइल से जुड़ा बनाकर गजरा लगाएं।
लहरिया प्रिंट दिखेगा प्यारा
लहरिया प्रिंट पूजा के समय काफी प्यारा लगता है। ऐसे में यदि आपके पास श्रद्धा कपूर जैसी लाल, गुलाबी, पीले और नारंगी रंग की लहरिया साड़ी है तो गोवर्धन पूजा के लिए उसे ही पहनें। इसके साथ आप मल्टी कलर इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।
बांधनी प्रिंट की साड़ी पहनें
बांधनी प्रिंट की साड़ी पूजा में पहनना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में यदि आपके पास हरे रंग की बांधनी साड़ी है तो गोवर्धन पूजा में ऐसे पहन कर अपना सादगी भरा अंदाज दिखाएं। इसके साथ आप मैचिंग की ज्वेलरी जरूर पहनें।