उत्तराखंड: लव जिहाद और धर्मांतरण मामले का पुलिस ने किया खुलासा

उत्तराखंड के टिहरी में एक नाबालिग से लव जिहाद और धर्मांतरण मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इसमें नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराने और उसे घर से भगाने वाले आरोपी नाई समेत 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने संबंधित आरोपियों को नाबालिग की मां द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी आयुष अग्रवाल ने जानकारी दी है कि टिहरी कोतवाली में एक नाबालिग की मां द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसमें एक विशेष समुदाय के युवक सलमान पर लव जिहाद और धर्मांतरण के आरोप लगाए गए। साथ ही युवती को घर से भगाने का आरोप भी लगाया गया। वहीं, इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस की एक टीम गठित की गई। इसके चलते पुलिस ने निरंतर प्रयास के बीच आरोपी सलमान समेत लड़की को भगाने में मदद करने वाले 3 आरोपियों को उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि संबंधित मामले में आरोपी सलमान पर उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और पॉक्सो (POCSO) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों में भी भारी आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने कीर्ति नगर बाजार में विशेष समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ की है। ऐसी स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने बाजार में भारी पुलिस बल तैनात किया और लोगों को शांति बनाए रखने के लिए अपील भी की।

Back to top button