सीएम योगी ने दी 6 राज्यों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को केरल, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के निवासियों को उनके स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और प्रत्येक राज्य की अनूठी सांस्कृतिक विरासत एवं आध्यात्मिकता पर प्रकाश डाला।
केरल को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए शुभकामनाएं दीं। आदित्यनाथ ने केरल के लिए लिखा, ‘‘जगद्गुरु आदि शंकराचार्य की पावन जन्मस्थली, अध्यात्म, संस्कृति और संस्कारों से समृद्ध धरा, ‘ईश्वर के अपने घर’ के नाम से विख्यात ‘देवभूमि’ केरल राज्य के स्थापना दिवस की केरल वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!”
योगी ने हरियाणा वासियों को हार्दिक बधाई
सीएम योगी ने हरियाणा को दिए अपने संदेश में कहा, ‘‘योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की पावन उपदेश स्थली, कर्मठ अन्नदाता किसानों, उत्कृष्ट खिलाड़ियों एवं वीर जवानों की धरती हरियाणा राज्य के स्थापना दिवस की हरियाणा वासियों को हार्दिक बधाई!”
सीएम ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को दी बधाई
मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश के लिए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जीवनदायिनी मां नर्मदा की अविरल धारा से अभिसिंचित, अध्यात्म, ऐतिहासिकता एवं आधुनिकता की संगम स्थली मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस की मध्य प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!” उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए कहा, ‘‘लोक संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य व विपुल खनिज संपदा से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस की छत्तीसगढ़ वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
कर्नाटक और आंध्र प्रदेश को दी बधाई
योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक के लिये कहा,”संकटमोचन श्री हनुमान जी की पावन जन्मस्थली, अद्भुत नैसर्गिक सौंदर्य व अतुल्य सांस्कृतिक विरासत से दीप्त धरा कर्नाटक राज्य के स्थापना दिवस की कर्नाटक वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!” आंध्र प्रदेश के लिए अपने संदेश में उन्होंने राज्य की सांस्कृतिक विरासत, उल्लेखनीय वास्तुकला और वैदिक विरासत की सराहना की। उन्होंने कहा,”समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, अद्भुत वास्तुकला व वैदिक कालीन स्मृतियों से पूरित आंध्र प्रदेश के स्थापना दिवस की आंध्र प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!”