राजस्थान : आतिशबाजी के बाद बिगड़े हालात, घातक स्तर पर पहुंचा AQI
दीपावली पर शुक्रवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के सभी शहरों में जमकर आतिशबाजी हुई। कुछ ही घंटों में इसका असर हवा पर नजर आ गया। राजधानी जयपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खतरनाक रूप से गिर गया। आदर्शनगर में एक्यूआई 358 के स्तर तक पहुंच गया। जो सामान्य स्तर से करीब 18 गुना ज्यादा घातक है। वहीं रात 12 बजे तक औसत रूप से जयपुर का एक्यूआई 204 तक पहुंचा।
वहीं, एनसीआर में आने वाले भिवाड़ी की स्थिति भी बेहद खराब नजर आई। देर रात यहां पर भी एक्यूआई इंडेक्स 360 तक पहुंच गया। जयपुर के अलावा अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा और फलौदी में भी एक्यूआई पूअर श्रेणी के स्तर पर रहा।
अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ी
वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से प्रदेश में अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हवा में कार्बनडाई ऑक्साइड का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ जाने की वजह से सीने में दर्द की शिकायत भी देखने को मिलती है।
आबू की हवा स्वस्थ
राजस्थान के पर्यटन स्थल के रूप में पहचाने जाने वाले हिल स्टेशन माउंट आबू फिलहाल एयर क्वालिटी इंडेक्स में बेहतर है। यहां एक्यूआई 66 मापा गया है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के हिसाब से बेहतर श्रेणी में माना जाता है।