दिवाली के दिन रिश्तों का कत्ल: नाबालिग बेटे के साथ मिलकर की छोटे भाई की हत्या
बारां जिले के दुर्जनपुरा गांव में दिवाली के दिन रिश्तों के कत्ल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर अपने छोटे भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी। यह घटना दिवाली की सुबह करीब 5 बजे की है, जब आरोपी पिता-पुत्र ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी, साक्ष्य एकत्रित किए
जानकारी मिलते ही बारां के आला पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक और मोबाइल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पैतृक संपत्ति को लेकर था विवाद
कोतवाली थानाधिकारी रामविलास मीणा ने बताया कि मृतक 35 वर्षीय बनवारी पुत्र रामचंद्र और उसका बड़ा भाई रामलाल के बीच पैतृक संपत्ति और जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों भाइयों ने अपनी पुश्तैनी जमीन और मकान बेच दिया था, लेकिन पैसों के बंटवारे को लेकर अनबन बनी हुई थी। इसी कारण बनवारी अपने ससुराल में जाकर परिवार के साथ रहने लगा था।
कोटा से आए और की हत्या
थानाधिकारी ने बताया कि हत्या की नीयत से रामलाल अपने नाबालिग बेटे के साथ कोटा से बारां आया और रातभर दुर्जनपुरा गांव में छिपा रहा। सुबह होते ही दोनों ने बनवारी के घर पहुंचकर धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।