बिहार के चार शहरों में पटाखों पर रोक की हकीकत आई सामने

बिहार समेत पूरे देशभर में गुरुवार को दिवाली का पर्व मनाया गया। राजधानी समेत चार शहरों में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन, लोगों ने तमाम प्रतिबंधों को धुएं में उड़ाते हुए जमकर आतिशबाजी की। इस वजह से शुक्रवार आज आसमान में जहरीले धुएं के बादल छा हुए हैं। हाजीपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और बेगूसराय समेत कुछ शहरों में आज सुबह धुंध की एक पतली परत देखी गई है, क्योंकि वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। सीपीसीबी के मुताबिक, आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण और बढ़ने की पूरी आशंका है।

हाजीपुर का एक्यूआई खतरनाक लेवल पर
मौसम विभाग की मानें तो आतिशबाजी की वजह से हाजीपुर में हवा खतरनाक लेवल को पार कर गई। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल 303 रहा। वहीं अररिया, पूर्णिया, पटना में भी हवा काफी खतरनाक हो गई है। पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में पटाखे बैन होने के बाद भी आतिशबाजी हुई। पिछले 24 घंटे में अररिया का 284, मुजफ्फरपुर का 263, पूर्णिया का 253, बेगूसराय का 249, समस्तीपुर का 246, भागलपुर का 232, सीवान का 226, किशनगंज का 214, मुंगेर का 210, पटना का 206 और गया का 151 रिकॉर्ड किया गया है। 

कई शहरों का एक्यूआई 200 पार रहा
दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश के आलोक में पटना, गया, मुजफ्फरपुर एवं हाजीपुर नगरीय क्षेत्र में किसी भी प्रकार के पटाखे का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। कई शहरों का एक्यूआई 200 पार रहा, जो ‘ ‘बेहद नुकसानदेह’ ‘ श्रेणी में है। दिवाली के बाद अक्सर इन शहरों हवा का प्रदूषण अत्यधिक हो जाता है।

Back to top button