National Highway पर घटा दर्दनाक हादसा, 2 ने तोड़ा दम
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे होने की खबर मिली है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत जबकि 4 के घायल होने की सूचना मिली है। मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी।
जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के मगरकोट इलाके के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि कार श्रीनगर जा रही थी और उसमें सवार सभी लोग भारत के पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र के थे। सभी घायलों को उप-जिला अस्पताल बनिहाल ले जाया गया है।