दिल्ली के बेखौफ चोर: फ्रांस के राजदूत का मोबाइल ले उड़े, चांदनी चौक की घटना
भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी माथौ का मोबाइल चोरी हो गया। घटना 20 अक्तूबर की बताई जा रही है। दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित जैन मंदिर पास उनका फोन चोरी हुआ। इस मामले में चांदनी चौक की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कीऔर जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
थिएरी माथौ ने दिल्ली पुलिस में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि किसी ने चांदनी चौक इलाके में स्थित जैन मंदिर पास उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच की।
पुलिस के मुताबिक, भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी मथौ ने ई-शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 अक्तूबर को चांदनी चौक इलाके में जैन मंदिर के पास उनका मोबाइल फोन खो गया था। पुलिस ने जांच शुरू की। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।