धनतेरस 2024 : देर रात तक राजधानी लखनऊ में बरसता रहा पैसा, उम्मीद से ज्यादा हुआ कारोबार

धनतेरस पर हमेशा की तरह इस बार भी सराफा बाजार खूब गुलजार रहा। सोना 81000 रूपये प्रति दस ग्राम तो चांदी का 1.6 लाख रुपये प्रति किलो भाव रहा। महंगाई के बावजूद भी सोने के सिक्कों से लेकर बुलियन (बिस्किट) में लोगों ने खूब सोना खरीदा। एचएसजे के एमडी अंकुर आनंद ने बताया कि सोने के गहनों में कंगन व कुंदन के हार की खूब मांग रही। निवेश के लिहाज से बुलियन की भी बंपर खरीद हुई। ज्वेल पैलेस के आयुष अग्रवाल ने बताया कि चांदी की बनी मछली, हाथी, गणेश-लक्ष्मी समेत सोने व चांदी के सिक्के भी खूब बिके। इसके अलावा हीरे की अंगूठी, हल्के हार, टॉप्स और पेंडेंट की भी अच्छी बिक्री हुई। चौक सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश जैन मुताबिक सोने में टर्की व बीकानेर के गहनों की मांग अधिक रही है।

तांबा पीतल के डिनर सेट, रंग बिरंगे कोटेड गिलास की रही मांग

बर्तन बाजार में इस बार तांबा-पीतल के आकर्षक डिनर सेट की खूब डिमांड रही। शहर के यहियागंज स्थित सबसे पुराने बर्तन बाजार में नए कलेक्शनों ने ग्राहकों को खूब रिझाया। 700 की तांबे की बोतल से लेकर 3-4 हजार के बीच के तांबे के पानी के मटके, 28 हजार का तांबे का डिनर सेट, 8000 का पीतल बॉर्डर स्टील डिनर सेट, 3800 के पीतल के टी-सेट व 2100 की कीमत के कटलेरी सेट ने भी खूब लुभाया। 10 हजार का तांबे का 8 किलो का पानदान आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा रंग बिरंगे कोटेड स्टील गिलास भी खूब बिके। सेहत के प्रति जागरुक लोगों ने कास्ट आयरन के तवा और कढ़ाही खूब खरीदी। उधर, एल्युमिनियम से सेहत के बढ़ते खतरे को लेकर ट्राईप्लाई के कूकर, फ्राईपैन व भगोने आदि खूब बिके। कारोबारी राकेश अग्रवाल के मुताबिक ऊपर नीचे स्टील और बीच में एल्युमिनियम होने से जहां खाना जल्दी गर्म होकर बनता है, वहीं एल्युमिनियम के नुकसान से भी लोग बच जाते हैं। लखनऊ मेटल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश चंद्र अग्रवाल के मुताबिक जिले भर में 100 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।

ऑटो सेक्टर में भी रही रिकॉर्ड बिक्री

ऑटो सेक्टर में इस बार खूब बिक्री हुई। करीब 12000 बाइकें और 3000 कारों का जिलेवासियों के घरों में मंगल प्रवेश हुआ। हीरो ऑटो डीलर के मुताबिक धनतेरस पर हीरों की बाइकों की ही 6000 गाड़ियां बिकी हैं। अन्य कंपनियों के ईवी-व टू वीलर को देखें तो उनकी भी इतनी ही संख्या रही है। करीब 12000 टू-व्हीलर तो 3000 कारों की बिक्री हुई है। इसमें सबसे ज्यादा 30 लाख की ऊपर वाली एसयूवी सेगमेंट की कारें हैं।

धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी जगमग

धनतेरस पर शहर के इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी खूब जगमग रहे। एलईडी स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन, एसी, फ्रिज समेत मोबाइल और लैपटॉप की भी खूब बिक्री हुई है। धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार का सूखा दूर हो गया। लखनऊ इलेक्ट्रॉनिक व्यापार मंडल के अध्यक्ष बंटी अबरोल ने बताया कि जिले भर में 200 करोड़ से पार का कारोबार हुआ। ई-कॉमर्स की वजह से फरक पड़ा है। इसलिए प्रतिस्पर्धा ज्यादा रही। ऑनलान बंद हो तो हमारा कारोबार दोगुना से ज्यादा होता। उधर, ऑनलाइन कारोबार से जुड़े लोगों के मुताबिक 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है।

Back to top button