अफ्रीकन ने किया भारतीय सीरियल के कंटेंट का ब्रेकअप, देखकर हंसते-हंसते लोट गए लोग!

सोशल मीडिया पर आपको बहुत कुछ देखने को मिलता है. हालांकि कई बार कुछ ऐसी चीज़ें भी दिख जाती हैं, जिन्हें आप इग्नोर नहीं कर पाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे.

भारत में टीवी सीरियल्स की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. हालांकि इसके कंटेंट को लेकर तमाम मीम्स बनते रहते हैं. आज आपको एक अफ्रीकन कमेडियन का ऐसा ही वीडियो दिखाएंगे, जो भारतीय सीरियल्स का मज़ेदार कंटेंट ब्रेकअप दिखा रहा है.

भारतीय सीरियल्स में क्या होता है?
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाकायदा व्हाइट बोर्ड पर पेन से लिखकर भारतीय सीरियल्स का ब्रेकअप बता रहा है. सबसे पहले वो बता रहा है कि भारतीय सीरियल्स में 5 फीसदी एक्टिंग होती है. 5 ही फीसदी कहानी होती है और 10 फीसदी विज्ञापन होते हैं. इतने के बाद जो 80 फीसदी बचता है, वो सिर्फ और सिर्फ ‘धूम तनाना धूम तनाना’ वाला म्यूज़िक रहता है.

लोगों को खूब पसंद आया वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर tr_kalausi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 15 अक्टूबर को शेयर किया गया है और इसे अब तक 17.9 मिलियन लोग देख चुके हैं जबकि 14 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. इस पर लोगों के मज़ेदार कमेंट भी आए हैं. एक यूज़र ने लिखा- लो, पूरी दुनिया को पता चल गया. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- महिला रोती है, तो भी धूम तनाना धूम तनाना.

Back to top button