पटना मेट्रो हादसे पर दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान

पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पटना मेट्रो हादसे पर सरकार के पक्ष को स्पष्ट किया। जायसवाल ने कहा, “इतना बड़ा प्रोजेक्ट चल रहा है। इतने बड़े प्रोजेक्ट पर शुरुआत में ही उंगली उठाना सही नहीं है। इस मामले की जांच होगी, और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।” उन्होंने मीडिया कर्मियों से आग्रह किया कि वे संयमित रहें और उचित तथ्यों का इंतजार करें।

जायसवाल ने बिहार में शराब के सेवन और बिक्री पर जाहिर की चिंता
जायसवाल ने बिहार में शराब के सेवन और बिक्री पर भी चिंता जाहिर की। जायसवाल ने सवाल उठाया कि “शराब कौन पीता है और कौन बेचता है?” उन्होंने मीडिया और सरकार की निगरानी में इस मामले को रखने का संकेत दिया और बताया कि आने वाले समय में शराब सेवन से जुड़े लोगों की सूची और वीडियो फुटेज जारी किए जा सकते हैं। आगे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि “भारत एक ऐसा देश है जहां गरीबों के हाथ में भी मोबाइल है, और कोई भूखा नहीं सोता।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के प्रयासों को सराहा और कहा कि देश में आज शांति का माहौल है और हर व्यक्ति प्रगति कर रहा है।

एनडीए की एकता पर सवालों का जवाब देते हुए जायसवाल ने कहा कि “एनडीए का नेतृत्व जनता और कार्यकर्ताओं के हाथों में है, और आने वाले चुनावों में एनडीए की मजबूती और एकजुटता पर भरोसा जताया। पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी पर पूछे गए सवाल पर जायसवाल ने इसे “लुका-छुपी का खेल” करार दिया और कहा कि वे इस प्रकार की राजनीति पर टिप्पणी नहीं करना चाहते।

Back to top button