कभी देखा है ऐसा स्वैग वाला कुत्ता? इंसानों की तरह पहनता है कपड़े-चश्मा

हीरो-हिरोइनों को देखकर लोग उनके स्टाइल की खूब नकल करते हैं. उनके जैसे कपड़े पहनना चाहते हैं, उनके जैसे चश्मे, घड़ी खरीदना चाहते हैं, उनके जैसे चलना, उठना-बैठना चाहते हैं. पर इंग्लैंड (England dog dress as humans) के एक कुत्ते को देखकर भी लोग उसके जैसा बनने की कोशिश करते हैं! वो इसलिए क्योंकि इस कुत्ते का स्टाइल, स्वैग किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. वो इंसानों की तरह सजाता-धजाता है, तैयार होता है और साथ ही साथ मोटी कमाई करता है. हर महीने वो इतना कमा लेता है, जितना 9-5 की नौकरी करने वाले बहुत से लोग नहीं कमा पाते होंगे.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार कोवेंट्री (Coventry England) के रहने वाले 25 साल के कैलम बार्बर (Calumn Barber) एक माली हैं. उनके पास केन कॉर्सो (Cane Corso) नाम की ब्रीड का एक कुत्ता है, जिसका नाम मिस्ट (Mist) है. मिस्ट 2 साल की मादा है पर वो दिखने में आम कुत्तों जैसी नहीं है. वो इसलिए क्योंकि मिस्ट को उसका मालिक इंसानों की तरह सजाता-धजाता है और स्टाइलिश अंदाज में तैयार करता है.

हर महीने कुत्ता कमाता है 1 लाख रुपये
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर मिस्ट के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. वीडियो में कुत्ता साइकिल पर बैठे, चश्मा लगा और स्टाइलिश कपड़े पहने भी नजर आता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि उसके वीडियोज टिकटॉक पर इतने वायरल हो रहे हैं कि टिकटॉक व्यूज से उसे पैसे मिल रहे हैं. साथ ही यूनिवर्सल और एक्सपीडिया जैसी कंपनियां भी कोलैबोरेट कर रही हैं. इस तरह वो करीब 1 लाख रुपये महीना तक कमा लेता है.

फरवरी में पोस्ट किया था पहला वीडियो
कैलम ने बताया कि वो मिस्ट की कमाई को एक अलग बैंक अकाउंट में डालता है, जिसे वो उसी पर खर्च करता है. इसमें डॉक्टर के बिल, कपड़े के खर्च आदि शामिल हैं. जैसे ही मिस्ट का वीडियो वायरल होता है, कैलम उसे ट्रीट देने के लिए 1600 रुपये का स्टीक खिलाता है. कैलम ने कहा कि उसे अपने पालतू जानवर पर गर्व है. इस महीने के खर्चों को हटाकर कैलम ने मिस्ट के पैसों से करीब 1 लाख रुपये सेव कर लिए हैं. उसने बताया कि एक बार मिस्ट सोफे पर बैठी थी और इंसानों जैसी लग रही थी, बस तभी अचानक कैलम को ख्याल आया कि वो मिस्ट के वीडियो बनाएं. पहला वीडियो इसी साल फरवरी में पोस्ट किया था जो वायरल हो गया. उसके बाद कौलैबोरेशन के लिए कंपनियां भी संपर्क करने लगीं. कुत्ता जब 8 हफ्ते का था, तब कैलम ने उसे खरीदा था.

Back to top button