जान बचाने की आस में खुद अस्पताल पहुंचा जख्मी कोबरा, रेंगते-रेंगते ओपीडी भी गया

सागर. सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब अचानक एक चार फीट का कोबरा सरपट भागते हुए ओपीडी में घुस गया. अस्पताल में मौजूद लोगों  ने कोबरा को देखा तो खलबली मच गई. कैंपस में मौजूद सिक्योरिटी गार्डों ने एक तरफ जहां आवाजाही रोक दी, लोगों को अलर्ट कर दिया तो दूसरी तरफ कोबरा को पकड़ने वाले स्नेक कैचर को सूचना भिजवाई गई. जानकारी लगते ही असद खान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कोबरा ओपीडी के पास खाली पड़े मैदान में पहुंच गया था. तब टॉर्च के सहारे उसे पकड़ा तो देखा की कोबरा जख्मी हैं.

पकड़े जाने के बाद भी कोबरा के तेवर कम नहीं हुए थे, वह बार-बार स्नेक कैचर को फुफकार मार रहा था. ओपीडी के बाहर सिक्योरिटी गार्ड और दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. करीब 10 मिनट की मेहनत से उसे पकड़ा गया. इसके बाद बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने राहत की सांस ली गनीमत रही कि अस्पताल में घुसते हुए मरीज के परिजनों ने सांप को देख लिया था, नहीं तो कोई अनहोनी भी हो सकती थी. पकड़े जाने के बाद कोबरा को डिब्बे में बंद किया और जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

नेवला से लड़ाई हुई होगी इसलिए जख्मी 
असद खान ने बताया कि कोबरा जिस तरह से जख्मी है उससे ऐसा लग रहा है कि नेवला से उसकी लड़ाई हुई होगी. खुद की जान बचाने के चक्कर में वह भागा होगा और भागते-भागते मेडिकल कॉलेज में घुस आया.

रोजाना मेडिकल कॉलेज में 2000 मरीज आते 
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में रोजाना 1500 से 2हजार मरीज अपना इलाज करने के लिए आते हैं. यहां 700 बेड का हॉस्पिटल है और तकरीबन 500 मरीज भर्ती रहते हैं. उनके साथ में परिजन भी घूमते फिरते रहते हैं,

Back to top button