पाकिस्तान में लगा पुस्तक मेला, बिकी 35 किताबें, 800 प्लेट बिरयानी?

बटवारे के बाद कई बड़े शायर और लेखक, भारत से पाकिस्तान चले गए थे. इस वजह से उस देश में भी काफी समृद्ध साहित्य पढ़ने को मिलता है. वहां के एक मशहूर शायर हैं, जौन एलिया, उनका एक शेर है- “मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हें, मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं!” अब जिस देश के शायर ऐसा शेर कहें, तो आप सोच सकते हैं कि वहां के लोगों को किताबें पढ़ने और खरीदने का कितना शौक होगा. हालांकि, इन दिनों सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट्स से पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में हाल ही में पुस्तक मेला लगा, जिसमें सिर्फ 35 किताबें (Pakistan book fair 35 books sold) बिकी हैं, जबकि बिरयानी की 800 प्लेट लोगों ने खा ली. क्या ये दावा सही है? चलिए आपको बताते हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के अलग-अलग हैंडल पर पाकिस्तान से जुड़ी एक ऐसी खबर को शेयर किया गया है जिसे पढ़कर लोगों को बहुत हंसी आ रही है. पोस्ट में दावा किया गया है कि हाल ही में हुए लाहौर बुक फेयर (Lahore Internation Book Fair) में सिर्फ 35 किताबें बिकीं. हिन्दुस्तान टाइम्स और दैनिक जागरण जैसे मीडिया संस्थानों ने भी अपनी वेबसाइट्स पर इन खबरों को जगह दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुक फेयर में किताबों से ज्यादा खाने की चीजें बिकीं.

बिकी सिर्फ 35 किताबें?
लोगों ने 1200 प्लेट शवरमा की खाई और बिरयानी की 800 प्लेटें चट कर गए! सोशल मीडिया पर भारतीयों के साथ-साथ पाकिस्तानी भी अपने ही देश के लोगों को ट्रोल करते नजर आए. फ्रंट पेज पाकिस्तान नाम के एक पाकिस्तानी ट्विटर अकाउंट ने इस घटना से जुड़ा पोस्ट शेयर किया. वहीं कई लोगों ने कहा कि लगता है लोगों ने उसे बुक फेयर नहीं, फूड फेयर समझ लिया था. अब सवाल ये उठता है कि क्या वाकई ऐसा है?

आखिर क्या है वायरल पोस्ट की सच्चाई?
आज इंग्लिश टीवी नाम की एक पाकिस्तानी वेबसाइट ने इस दावे को खारिज किया है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी एक्टर खालिद इनाम ने करीब दो दिनों पहले सोशल मीडिया पर लाहौर इंटरनेशनल बुक फेयर से जुड़ा एक पोस्ट देखा, जिसमें ये दावा किया गया था. उन्होंने उस पोस्ट की विश्वस्नीयता को बिना जांचे ही उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद उनका पोस्ट वायरल हो गया. बस तभी से इस दावे पर अन्य मीडिया संस्थानों ने खबर बना दी. बीबीसी ऊर्दू से बात करते हुए इनाम ने कहा कि वो पोस्ट में किए गए दावों के सही होने की पुष्टि नहीं करते हैं. उन्होंने झूठी जानकारी को शेयर करने के लिए भी माफी मांगी. वेबसाइट की इस रिपोर्ट से तो पता चलता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ये दावे गलत हैं.

Back to top button