त्योहारों पर वाया कानपुर चलेंगी 50 से अधिक स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने त्योहार पर शहरवासियों को तोहफा दिया है। प्रीमियम, सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें फुल होने के बाद हो रही दिक्कत को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी। इनमें से 50 से अधिक ट्रेनें वाया कानपुर होकर जाएंगी। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से कुल 130 स्पेशल ट्रेनों का संचालन की जाएंगी। ये सुपरफास्ट, क्लोन और वन-वे स्पेशल ट्रेनें हैं। ये ट्रेनें दिल्ली-हावड़ा, झांसी, लखनऊ रूट पर जाएंगी।

उत्तर मध्य रेलवे के हेडक्वार्टर के पीआरओ डॉ. अमित मालवीय ने बताया कि कानपुर से काफी संख्या में यात्री दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल के साथ ही प्रदेश के पूर्वांचल के शहरों और मुंबई और दक्षिण भारत के सफर पर जाते हैं। इन रूटों को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। काफी संख्या में ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रियों की सुविधा और सहूलित के लिए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से पिछले वर्ष ट्रेनों ने 294 फेरे लगाए थे, जबकि इस वर्ष ट्रेनें 667 फेरे लगाएंगी।

स्पेशल प्रीमियम ट्रेनें भी चलेंगी
इस बार स्पेशल प्रीमियम ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, जिसमें 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित वंदे भारत, 02248/02247 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित तेजस सुपरफास्ट जैसी प्रीमियम ट्रेनों का परिचालन भी किया जा रहा है।

ये स्पेशल ट्रेनें हो रहीं संचालित
04052/04051 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली, 04054/04053 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली, 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदेभारत, 02248/02247 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली तेजस सुपरफास्ट, 04074/04073 दिल्ली-हावड़ा-दिल्ली सुपरफास्ट, 09657/09658 दौराई-बढ़नी-दौराई स्पेशल, 04813/04814 भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी, 05585/05586 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 03309/03310 धनबाद-जम्मू तवी-धनबाद, 01927/01928 कानपुर मदुरई स्पेशल, 09027/09028 बांद्रा टर्मिनस-मालदा टाउन-बांद्रा टर्मिनस, 09031/09032 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस, 09457/09458 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद, 09421/09422 साबरमती-सीतामढ़ी-साबरमती, 04048/04047 आनंद विहार-कटिहार-आनंद विहार टर्मिनस, 04070/04069 नई दिल्ली-राजगीर-नई दिल्ली, 03309/03310 धनाबाद-जम्मू तवी-धनबाद, 02250/02249 दिल्ली-पटना-दिल्ली आदि।

Back to top button