जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बस-ट्रॉले की टक्कर, तीन की मौत, 46 घायल, 17 गंभीर

राजस्थान के कोटपूतली में कंवरपुरा स्टैंड के पास  जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस और ट्राले की टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 46 यात्री घायल हो गए। इनमें से 17 घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। 

जानकारी के अनुसार स्लीपर बस में सवार लोग अजमेर से दादा स्वामी के सत्संग में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे थे। अजमेर से रवाना होने बस नेशनल हाईवे पर दिल्ली की ओर जा रही थी। इस दौरान वह आगे चल रहे ट्रॉले से टकरा गई। हादसा सुबह करीब 5 बजे कंवरपुरा स्टैंड के पास हुआ। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर घायल 17 लोगों को इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया। 

हादसे में बस चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं, बस में सवार 46 यात्रियों को चोटें आईं हैं, जिनमें से 17 गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। 

पुलिस के अनुसार हादसे में घायल हुए ज्यादातर लोग अजमेर के आसपास के ही रहने वाले हैं। दिल्ली सत्संग में शामिल होने के लिए अजमेर से तीन-चार बसों में सवार होकर लोग जा रहे थे, इनमें से एक बस हादसे का शिकार हो गई।  मृतकों की पहचान माया निवासी अलवर, सुनीता साहू निवासी ब्यावर और बस के चालक विशाल शर्मा निवासी जयपुर के रूप में हुई है। कोटपूतली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्राला लेकर फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के उन्हें सौंप दिए जाएंगे।  

Back to top button