गोंडा: बुखार से छात्रा की मौत, मेडिकल कॉलेज में आठ मरीज भर्ती!

 शहर की आवास विकास कॉलोनी निवासी छात्रा की रविवार को तेज बुखार से मौत हो गई। डॉक्टर ने दिमागी बुखार के लक्षण बताए हैं, हालांकि जांच रिपोर्ट से स्पष्ट नहीं हुआ। वहीं, मेडिकल कॉलेज में तेज बुखार से पीड़ित आठ मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

आवास विकास-फेस 2 निवासी किराना व्यापारी सुनील गुप्ता की बेटी राधिका (12) निजी विद्यालय की छात्रा थी। शुक्रवार शाम राधिका को तेज बुखार आ गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के बावजूद हालत में सुधार न होने पर उसे सरकुलर रोड स्थित सुधा न्यूरो एंड ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया। न्यूरो सर्जन डॉ. सुजीत शुक्ल ने बताया कि दिमागी बुखार के लक्षण हैं, लेकिन जांच अस्पष्ट है। उपचार के दौरान रविवार सुबह राधिका की मौत हो गई। राधिका के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाओं पर नाराजगी जताई है।

वहीं, रविवार को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में इटियाथोक के जोकाही निवासी राधिका (5), परसपुर निवासी गीता सिंह (54), देहात कोतवाली के पास रहने वाली मधु (11) को तेज बुखार के कारण भर्ती किया गया है। वहीं, पांच मरीज मेडिकल वार्ड में पहले से ही भर्ती हैं। न्यूरो सर्जन डॉ. सुजीत शुक्ल ने बताया कि दिमागी बुखार में दो-तीन दिन तक मरीज को तेज बुखार आता है। मरीज अचेत हो जाता है। उल्टी आती है। तेज सिरदर्द होने के साथ थकान महसूस होती है। लेकिन सामान्य बुखार में ये लक्षण नहीं पाए जाते हैं। जांच के बाद दिमागी बुखार स्पष्ट होता है।

Back to top button