एमपी: सफाई अभियान में नगर पालिका कर्मचारी ने थूका गुटका तो सीएमओ ने ठोका जुर्माना
दमोह शहर के एक्सीलेंस स्कूल मार्ग पर रविवार सुबह सफाई अभियान के दौरान एक नगर पालिका कर्मचारी ने गुटका थूक दिया, जिस पर सीएमओ प्रदीप शर्मा ने 100 रुपए का जुर्माना कर दिया।
बता दें कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर हर रविवार को शहर में कोई भी एक स्थान चिन्हित कर शहरवासियों व प्रबुद्ध जनों के साथ स्वच्छता अभियान चलाते हैं। इसमें सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहते हैं। इस रविवार को भी दमोह के एक्सीलेंस स्कूल मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया। लोगों के साथ मिलकर कलेक्टर कोचर और सीएमओ शर्मा यहां पर सफाई कर रहे थे इसी दौरान नगर पालिका के अतुल नाम के कर्मचारी ने वहां पर गुटका थूक दिया। इस पर सीएमओ की नजर पड़ गई और उन्होंने अपने स्वास्थ्य अधिकारी को बुलाकर उस कर्मचारी पर 100 रुपए का जुर्माना कराते हुए उसे दोबारा ऐसा न करने की हिदायत भी दी।
सीएमओ प्रदीप शर्मा ने कहा कि यह लापरवाही मेरे सामने हुई थी इसलिए जुर्माना किया गया है। आगे भी यदि कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ भी ऐसे ही कार्रवाई की जाएगी। बार-बार कोई व्यक्ति इस तरह की लापरवाही करता है तो उसके साथ और कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है, ताकि हम अपने शहर को साफ और स्वच्छ बना सकें। कलेक्टर कोचर तो हर सप्ताह सफाई अभियान कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उनसे यह अपील भी करते हैं कि हम सभी मिलकर अपने शहर को साफ करने का संकल्प लें।