आईसीयू में भर्ती मरीज से मिलने जा रहे थे परिजन, रोकने पर हुई मारपीट; पुलिस मौके पर पहुंची

मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जुरन छपरा का है। जहां पर बाबूराम नाम के मरीज के परिजन ने निजी अस्पताल के स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाया है। जिसमें मारपीट और सिर फोड़ देने की बात कही गई है। जिसके बाद परिजनों ने इस दौरान जमकर हंगामा किया। पूरी घटना को लेकर के अस्पताल के प्रबंधक ने इनकार करते हुए कहा है निजी अस्पताल में इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है। बल्कि मामला सड़क के पास की एक दुकान का है, जहां पर कुछ लोगों से विवाद था। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची ब्रह्मपुरा थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।

घटना को लेकर आईसीयू में भर्ती बच्चे के परिजन ने बताया कि बच्चे का हाल चाल लेने के लिए गए थे। इसी दौरान में वहां पर मौजूद स्टाफ ने कहासुनी के बाद गाली गलौच कर दिया था। जिसके बाद हम लोग पास के एक दुकान में चले गए, जहां फिर से वह स्टाफ आ गया और गाली गलौज करने लगा। जिसके बाद मारपीट की नौबत आ गई और पास में रखे हुए एक बांस बल्ले को उठाकर सिर को फोड़ दिया और चला गया।

पूरे मामले में मौके पर पहुंचे हुए ब्रह्मपुरा थाना के ASI उदयकांत ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में मारपीट की एक सूचना मिली थी। जांच में पाया गया है कि ICU में भर्ती मरीज से मिलने परिजन जाना चाहते थे। इस दौरान उन्हें रोका गया था। मारपीट में एक परिजन का सिर फट गया है। पूरी घटना अस्पताल में नहीं हुई है।

Back to top button