यूपी : साढ़े सात घंटे की देरी से दिल्ली रवाना हुई वंदे भारत, नॉन इंटरलॉकिंग के चलते डायवर्जन
प्रयागराज स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते देश की सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। ट्रेनें छह से सात घंटे की देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बीते शनिवार की सुबह छह बजे खुलने वाली 22415 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस निर्धारित समय से साढ़े सात घंटे की देरी से दोपहर 1.30 बजे रवाना हुई। वहीं, दिल्ली से अपराह्न तीन बजे चलने वाली 22416 वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6.15 घंटे की देरी से खुली और रात 11 बजे कैंट पहुंचने वाली यह ट्रेन रविवार की सुबह 4.30 बजे पहुंची। अपराह्न 3 बजे कैंट से खुलने वाली 22435 वंदे भारत अपने निर्धारित समय से चार घंटे की देरी से नई दिल्ली स्टेशन पहुंची।
कैंट स्टेशन स्थित पूछताछ काउंटर के कर्मियों ने बताया कि सुबह और दोपहर में चलने वाली वंदे भरत एक्सप्रेस की रफ्तार डायवर्जन के चलते प्रभावित है। वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज न जाकर लखनऊ होकर कानपुर के रास्ते नई दिल्ली से आवाजाही कर रही है।
बनारस-प्रयागराज रामबाग स्पेशल ट्रेन आज और कल रद्द
प्रयागराज स्टेशन पर 21 अक्तूबर तक नाॅन इंटरलाॅक और रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण को देखते हुए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को रद्द और कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया है। बनारस व प्रयागराज रामबाग से 20 और 21 अक्तूबर तक चलने वाली 05173/05174 बनारस-प्रयागराज रामबाग ट्रेन और 05195/05196 बनारस-प्रयागराज रामबाग निरस्त रहेगी।
वहीं, 20 अक्तूबर को 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी। प्रयागराज रामबाग से 21 अक्तूबर को 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति बनारस से चलाई जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग स्पेशल ट्रेन प्रयागराज रामबाग के स्थान पर झूंसी में यात्रा समाप्त करेगी। 05170 प्रयागराज रामबाग-बलिया स्पेशल प्रयागराज रामबाग के स्थान पर झूंसी से चलाई जाएगी। 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग स्पेशल ट्रेन प्रयागराज रामबाग के स्थान पर झूंसी में यात्रा समाप्त करेगी। 22 अक्तूबर तक चलने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ स्पेशल ट्रेन झूंसी से चलेगी।
रामबाग-प्रयागराज रेलवे ट्रैक का संरक्षा निरीक्षण 21 को
प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज 3 किमी रेल खंड के विद्युतीकृत लाइन के साथ दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल प्रणजीव सक्सेना 21 अक्तूबर को इस खंड का संरक्षा निरीक्षण करेंगे।