भारतीय आदिवासी पार्टी ने घोषित किए प्रत्याशी

विधानसभा उपचुनाव की सियासी गर्माहट बढ़ने लगी है। भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) ने हाल ही में उदयपुर जिले की सलूंबर और बांसवाड़ा जिले की चौरासी सीटों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिससे क्षेत्र की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। पार्टी ने सलूंबर सीट से जितेश कटारा और चौरासी सीट से अनिल कटारा को मैदान में उतारा है। खास बात यह है कि जितेश कटारा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में तीसरा स्थान हासिल किया था, जबकि अब उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है।

BAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन अब समाप्त हो गया है, हालांकि दोनों ने 2024 लोकसभा चुनाव में बांसवाड़ा से एक साथ मिलकर सफलता हासिल की थी। कांग्रेस के साथ गठबंधन टूटने के बाद अब BAP ने अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। सलूंबर सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अमृतलाल मीणा ने कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा को 14,691 वोटों के अंतर से हराया था। वहीं, जितेश कटारा तीसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें कुल 51,691 वोट मिले थे। अमृतलाल मीणा के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिसके चलते अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि BAP और कांग्रेस के अलग-अलग चुनाव लड़ने के बाद क्षेत्र की सियासी तस्वीर कैसे बदलती है और मतदाता किसे अपना समर्थन देते हैं।

Back to top button