गोंडा : 24 स्वास्थ्य केंद्रों को मिला कायाकल्प अवार्ड!

आठ पीएचसी व 16 हेल्थ वेलनेस सेंटर को मिला पुरस्कार

अतिरिक्त बजट के साथ बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं

संवाद न्यूज एजेंसी
गोंडा। क्वालिटी इंश्योरेंस कार्यक्रम के तहत कायाकल्प अवार्ड योजना 2024-25 में जिले के आठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्राें और 16 हेल्थ वेलनेस सेंटर (जनस्वास्थ्य कल्याण केंद्र) को अवार्ड मिला है। जिसमें रुपईडीह पीएचसी एक लाख, हेल्थ वेलनेस सेंटर प्रहलादगंज को 50 हजार व अन्य को 35 हजार तथा 25 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। कायाकल्प अवार्ड योजना में चयनित होने पर सीडीओ व सीएमओ ने बधाई दी है।
कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत जिले के अस्पतालों का तीन चरणों में जिला, गैर जिला और प्रदेश की टीम आकर जांच करती है। टीम अस्पताल में उपचार, सफाई व अन्य व्यवस्थाओं की जांच कर नंबर देती है। 70 प्रतिशत से अधिक नंबर पाने वाले अस्पतालों को पुरस्कृत किया जाता है। असेसमेंट के बाद रुपईडीह पीएचसी को 77.80 प्रतिशत मिला है, जिसे एक लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा पीएचसी रामनगर तरहर, पंतनगर, सदाशिव, बालपुर, टिकरी, त्योरासी व पिपरी को 75 प्रतिशत से कम अंक मिले, जिसे 50 हजार रुपये पुरस्कार दिया जाएगा।

इसी प्रकार हेल्थ वेलनेस सेंटरों में प्रहलादगंज को 74.20 प्रतिशत अंक मिलने के साथ 50 हजार रुपये व कौड़िया को 73.30 प्रतिशत अंक मिलने के साथ 35 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार इसी प्रकार हेल्थ वेलनेस सेंटर औसानी बुजर्ग, भिटौरा, चंदापुर, किधौरा, नगवा, पंड़रीकृपाल, रामापुर, बहादुरपुर, बेलमत्थर, विश्नोहरपुर, देवीनगर, लोलपुर, होलापुर काजी व मझवा कला को चयनित किया गया है। जिन्हें 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने कहा कि कायाकल्प योजना के चयन में अस्पताल के अधीक्षक, समस्त स्टाफ व जिले की क्वालिटी इंश्योरेंस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के कारण जिले के अस्पतालों में गुणवत्ता परक सुविधाएं जैसे बायोमेडिकल वेस्ट, चिकित्सा प्रबंध, इंफेक्शन कंट्रोल प्रोटोकाल व मातृ व शिशु संबंधी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुईं हैं। अतिरिक्त बजट से अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाएं सुधरेंगी। सीडीओ अंकिता जैन ने पुरस्कार पाने वाले अस्पतालों के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी।

Back to top button