राजस्थान : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव एजेंट को भजनलाल सरकार ने बनाया सरकारी वकील
राजस्थान की भजनलाल सरकार के आदेश उन्हीं की पार्टी को हैरानी में डाल रहे हैं। लगातार अपने फैसलों को लेकर यू-टर्न लेने पर घिरी सरकार ने एक और हैरान करने वाला कारनाम कर दिया। भजनलाल सरकार ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के इलेक्शन एजेंट को ही सरकारी वकील के पद पर राजनीतिक नियुक्ति दे दी। सरकार के इस फैसले से बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में हैरानी और नाराजगी है।
डोटासरा के चुनाव एजेंट रहे पवन कुमारी स्वामी को अपर जिला एवं सेशन न्यायालय लक्ष्मणगढ़ (सीकर) में अपर लोक अभियोजन और राजकीय अभिभाषक बनाया है। जिला भाजपा उपाध्यक्ष भागीरथ गोदारा और मंडल अध्यक्ष अमृत ख्यालिया ने प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को लेटर लिखकर मामले की जानकारी दी।
पवन कुमार डोटासरा के चुनाव एजेंट थे। मंडल अध्यक्ष अमृत ख्यालिया और जिला उपध्यक्ष भागीरथ गोदारा ने मदन राठौड़ को लेटर में लिखा, ‘पवन कुमार स्वामी को अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषण लक्ष्मणगढ़ सीकर में रिटेनरशिप पर नियुक्ति दी गई है। पवन कुमार 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के एजेंट बने थे’।