जम्मू-कश्मी : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री पद की दिलाई शपथ

जम्मू-कश्मीर में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

यह समारोह शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी)में आयोजित किया गया, जिसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अब्दुल्ला को पद की शपथ दिलाई।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के संभागीय अध्यक्ष कश्मीर, नासिर असलम वानी ने बताया कि उपराज्यपाल ने सोमवार को उमर अब्दुल्ला को केंद्र शासित प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आमंत्रित की थी।

यह आमंत्रण केंद्र द्वारा जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के एक दिन बाद भेजा गया था। एलजी के प्रमुख सचिव ने अब्दुल्ला को पत्र सौंपकर शपथ ग्रहण समारोह की तारीख और समय की जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर के मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शपथ ग्रहण के बाद कहा, मैं 6 साल का कार्यकाल पूरा करने वाला आखिरी मुख्यमंत्री था।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का पहला मुख्यमंत्री बनूंगा। मुझे उम्मीद है कि केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा अस्थायी है। हम भारत सरकार के साथ मिलकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर हैं।

अब्दुल्ला ने ये भी कहां की लोगों को यह विश्वास दिलाना होगा कि उनकी सरकार है और उनकी आवाज़ सुनी जाएगी।

पिछले 5-6 सालों में किसी ने लोगों की बात सुनने की कोशिश नहीं की। हमारा फर्ज होगा कि हम उनकी समस्याओं को सुनें और समाधान करें। हमारी कोशिश रहेगी कि हम लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरें।

शपथ ग्रहण समारोह में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, आए हुए थे। 

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी इस समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंचे।

डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी-एससीपीसांसद सुप्रिया सुले और सीपीआई  नेता डी राजा समेत कई अन्य राजनीतिक हस्तियां उपस्थित रहीं।

Back to top button