शरद पूर्णिमा की रात करें ये उपाय
धर्म में आश्विन माह में आने वाली शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima 2024) को काफी खास माना गया है। यह तिथि मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति हेतु उत्तम मानी गई है। ऐसे में आप शरद पूर्णिमा की रात को कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं, जिससे आपको धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है, साथ ही व्यक्ति के सौभाग्य में भी वृद्धि होती है।
पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त (Sharad Purnima Shubh Muhurat)
आश्विन माह की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 16 अक्टूबर को रात 08 बजकर 40 मिनट पर हो रहा है। साथ ही इस तिथि का समापन 17 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 55 मिनट पर होने जा रहा है। ऐसे में शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima 2024) 16 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस दौरान शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहने वाला है –
शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय – शाम 05 बजकर 05 मिनट पर
शरद पूर्णिमा निशिता काल – रात्रि 11 बजकर 42 से 12 बजकर 32 मिनट तक
सुख-सौभाग्य में होगी वृद्धि (Sharad Purnima 2024 Upay)
शरद पूर्णिमा की रात को एक बर्तन में खीर रखकर उसे रातभर खुले आसमान में चांदनी के रख दें। अब अगले दिन पूरे परिवार के साथ इस खीर का सेवन करें। यह शरद पूर्णिमा का एक प्रसिद्ध उपाय है, जिसे करने से व्यक्ति के सौभाग्य में वृद्धि होती है। इसी के साथ आप शरद पूर्णिमा के संध्या पूजन के दौरान मां लक्ष्मी को मखाना या मखाने से बनी खीर भी अर्पित कर सकते हैं।
करें इस मंत्र का जप
शरद पूर्णिमा की रात लक्ष्मी जी की मूर्ति या फोटो के समक्ष 5 घी के दीये जलाएं। इसके बाद मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए ‘ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः’ मंत्र का कम-से-कम 11 माला जप करें। साथ ही इस दिन पर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए श्री कनकधारा स्तोत्र का पाठ भी किया जा सकता है।