ज्ञानवापी से संबंधित दो मामले में आज होगी सुनवाई

निगरानी अर्जी पर सुनवाई आज

विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अवधेश कुमार की कोर्ट में ज्ञानवापी में उर्स सहित अन्य धार्मिक आयोजनों की मांग के मामले में हिंदुओं को पक्षकार बनाने के खिलाफ लंबित निगरानी अर्जी पर सुनवाई आज होगी। 

पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण इस मामले में पिछली सुनवाई नहीं हो सकी थी। निगरानी अर्जी लोहता के मुख्तार अहमद अंसारी की ओर से दाखिल की गई है। नंद लाल पटेल ने पक्षकार बनाने की अर्जी दी थी।

अर्जेंट वाद की सुनवाई आज
सिविल जज (सीनियर डिविजन) हितेश अग्रवाल की कोर्ट में ज्ञानवापी में पूजा-पाठ और राग-भोग सहित अन्य मांगों के अर्जेंट वाद की सुनवाई आज होगी। न्यायिक अधिकारी अवकाश पर होने के कारण पिछली सुनवाई नहीं हो सकी थी। जिसके बाज इस मामले की सुनवाई 15 अक्तूबर यानी आज होनी है। यह वाद शैलेंद्र योगीराज पिछले साल दाखिल कर ज्ञानवापी में पूजा-पाठ और राग-भोग की अनुमति मांगी थी।

Back to top button