गोंडा : आधे घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रहीं महिला चिकित्सक

महिला अस्पताल की वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. सुषमा सिन्हा को सोमवार सुबह साइबर जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया। उनके क्रेडिट कार्ड से प्रतिबंधित विदेशी खाते में रकम ट्रांसफर होने की खबर देकर जालसाज ने मामला रफादफा करने के लिए मुंबई के जुहू थाने के पुलिस अधिकारी से बात करने का हवाला दिया। जिससे वह आधे घंटे तक परेशान रहीं। मामले की शिकायत पर साइबर सेल ने जांच शुरू की है।

डॉ. सुषमा सिन्हा के मोबाइल पर सोमवार सुबह करीब आठ बजे 9238578063 से एक कॉल आई। महिला जालसाज ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। कहा कि आपके निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड से प्रतिबंधित विदेशी खाते में 43,700 रुपये ट्रांसफर हुए हैं, जो बहुत बड़ा अपराध है। इससे आपको सजा हो सकती है। डॉ. सुषमा ने बताया कि संबंधित बैंक में उनका खाता ही नहीं है और वह क्रेडिट कार्ड का उपयोग ही नहीं करती हैं। इस पर जालसाज ने कहा कि मुझे आप बेगुनाह लग रही हैं। किसी ने आपके पैन और आधारकार्ड का उपयोग करके क्रेडिट कार्ड बनवा लिया होगा। आपकी उम्र तो ज्यादा है, लगता है आपको फंसाया गया है। जुहू थाने के बड़े पुलिस अधिकारी से आपकी बात करा देते हैं। डॉ. सुषमा ने घबराकर फोन काट दिया। थोड़ी देर बाद फिर उसी नंबर से कॉल आई तो डॉ. सुषमा ने फार्मासिस्ट सालिगराम त्रिपाठी को मोबाइल पकड़ा दिया। फार्मासिस्ट को साइबर अपराधी होने का आभास हो गया। इस पर उन्होंने कहा कि आपको जो करना है करें, लेकिन किसी से बात नहीं करनी है। डॉ. सुषमा सिन्हा ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर घटना की शिकायत दर्ज कराई।

Back to top button