जम्मू में महिला गिरोह का आतंक: लिफ्ट देकर लगाया छेड़छाड़ का आरोप और लूट लिए पैसे

स्कूटी सवार एक युवती द्वारा लिफ्ट देकर व्यक्ति से छीनाझपटी का मामला सामने आया है। इसमें दो पुलिसकर्मियों पर भी युवती का साथ देने का आरोप है। सोमवार को एसएसपी जम्मू कार्यालय में पीड़ित को बुलाया गया है। इस पूरी वारदात का एक वीडियो वायरल हुआ है, जो सीसीटीवी फुटेज से लिया गया है। बटोत के रहने वाले कुलवीर सिंह का कहना है कि वह पलौड़ा में अपनी बहन के घर आए थे। रविवार देर रात करीब 2.30 बजे कुलवीर को जम्मू बस स्टैंड से बटौत के लिए बस पकड़नी थी। वह पलौड़ा से सरवाल तक पैदल ही पहुंचे।
वहां से लिफ्ट लेकर रिहाड़ी चुंगी पहुंचे। रिहाड़ी से फिर पैदल बस स्टैंड की तरफ बढ़े। जब शकुंतला के पास पहुंचे, तो पीछे से एक युवती स्कूटी से आई और पूछा कि कहां जाना है।बस स्टैंड के लिए बताने पर उसने लिफ्ट दे दी। इसके बाद युवती उन्हें हरी सिंह पार्क के पास जेडीए पार्किंग में ले गई और उससे पैसे मांगने लगी। जब विरोध किया, तो गुवती ने पुलिस कर्मियों को मौके पर बुला लिया। कुलवीर का कहना है कि दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचते ही उसे पौटने शुरू कर दिए। इस दौरान युवती ने मोबाइल फोन छीन लिया। साथ ही जबरदस्ती मोबाइल से 6 हजार रुपये पुलिसकर्मियों ने ट्रांसफर कराए।
रविवार को कुलवीर ने नवाबाद पुलिस स्टेशन में इसको शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब आगे की जांच कर संवाद न्यूज रही है। सूत्रों का कहना है कि रात के समय तीन से चार युवतियों का गैंग है, जो रात के समय में अकेले चल रहे लोगों मदों को लिफ्ट देकर पैसे उगती हैं। कई शर्म की वजह से पैसे दे देते हैं और किसी को बताते नहीं।