दशहरा उत्सव में टीवी की मां सीता की तरह हों तैयार
12 अक्तूबर को देश भर में दशहरा मनाया जाएगा। ये त्योहार हिंदू धर्म के लिए बेहद खास होता है। ये दिन इस बात का प्रतीक है कि बुराई चाहे कितनी भी विकट क्यों न हो, अच्छाई के आगे उसे झुकना ही पड़ता है।
सदियों से हिंदू कैलेंडर के अनुसार अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार, इसी दशमी के दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था। यही वजह है कि इस दिन जगह-जगह रावण का पुतला दहन किया जाता है।
बहुत से घरों में दशहरा पूजा भी होती है। ऐसे में अगर आप दशहरा पूजा में अपना सादगी भरा अंदाज दिखाना चाहती हैं तो टीवी की मां सीता यानी कि देबिना बनर्जी के इन लुक्स से टिप्स लें। यहां हम आपको देबिना के कुछ एथनिक लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत हैं।
पहनें लाल साड़ी
आप चाहें तो दशहरा पूजा में लाल और गोल्डन रंग के बॉर्डर वाली ऐसी ही साड़ी पहनें। इस तरह की साड़ी आपके लुक को खूबसूरत बनाने का काम करेगी। लाल रंग वैसे भी पूजा में पहनने के लिए काफी शुभ माना जाता है। ऐसी साड़ी होती भी हर महिला के पास है। ऐसे में इस साड़ी का चयन करें।
लाल शरारा
अगर आप लाल रंग की साड़ी नहीं पहनना चाहतीं हैं तो इस तरह का लाल शरारा सूट पहनकर अपना सादगी भरा अंदाज दिखाएं। पूजा के समय के लिए ऐसा शरारा सूट एक बेहतर विकल्प रहेगा। ऐसे सूट के साथ बालों में लो बन बनाएं, ताकि खुले बाल आपको परेशान न करें।
मल्टीकलर साड़ी
अगर आप लाल रंग नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह की मल्टीकलर साड़ी का चयन करें। ऐसी साड़ी आपकी खूबसूरती बढ़ाने में मदद करेगी। ऐसी साड़ी के साथ आप ऑक्सीडाइज ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं।
मल्टीकलर शरारा
चाहें तो इस तरह का मल्टीकलर शरारा भी आप दशहरा पूजा के समय कैरी कर सकती हैं। इसके साथ दुपट्टा जरूर कैरी करें। ऐसे सूट के साथ अगर आप अलग ढंग की हेयर स्टाइल बनाएंगी तो आपका लुक प्यारा दिखेगा।
प्लाजो और क्रॉप टॉप
अगर आप साड़ी या सूट पहनना नहीं चाहतीं हैं तो इस तरह का घेर वाला प्लाजो और क्रॉप टॉप पहनें। ये देखने में भी स्टाइलिश लगेगा और इसे पहनकर आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। ऐसे आउटफिट के साथ बालों में बन बनाएं।