जम्मू-कश्मीर में NC का साथ देगी AAP: उपराज्यपाल को सौंपा समर्थन पत्र

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बाजी मारी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस को निर्दलीय विधायकों के बाद अब आम आदमी पार्टी का भी समर्थन मिल गया है। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपना समर्थन पत्र उपराज्यपाल को सौंप दिया। बता दें कि डोडा में आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक ने भाजपा उम्मीदवार गजय सिंह राणा को 4,538 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है।

पांच निर्दलीय विधायकों ने दिया समर्थन 
नेशनल कॉन्फ्रेंस को पांच निर्दलीय विधायकों ने भी समर्थन देने की घोषणा कर दी है। गुरुवार को निर्दलीय विधायक डॉ. रामेश्वर सिंह, चौधरी मोहम्मद अकरम, सतीश शर्मा और प्यारे लाल शर्मा ने समर्थन का एलान किया था। इसके बाद पांचवें निर्दलीय विधायक थानामंडी से जीत दर्ज करने वाले पूर्व न्यायाधीश मुजफ्फर इकबाल खान ने भी एनसी को समर्थन देने की बात कही है। 

गठबंधन की भावना संख्या से कहीं अधिक है
आज हुई कांग्रेस विधायक पार्टी (सीएलपी) की बैठक में, पार्टी ने सीएलपी नेता के चयन के लिए केंद्रीय नेतृत्व को अधिकार देने का निर्णय लिया। इसके अलावा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) ने सरकार गठन के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस (एनसी) का समर्थन करने की बात कही और आज उन्हें समर्थन पत्र प्रदान किया जाएगा।

कांग्रेस नेता ने कहा, हमारे पास कोई विशेष मांगें नहीं हैं। हम एनसी को लोगों के कल्याण के लिए समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शासन मॉडल पर चर्चा करने के लिए जब वे औपचारिक रूप से एनसी के साथ बैठक करेंगे, तब उन मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा। कांग्रेस नेता ने यह स्पष्ट किया कि इस गठबंधन की भावना संख्या से कहीं अधिक है और इसका लाभ पूरे भारत के लिए है। यह किसी मंत्री पद के लिए नहीं है। हम भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। और उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करने की बात भी कही।

Back to top button