उत्तराखंड में जूनियर असिस्टेंट, मेट, DEO सहित विभिन्न पदों पर कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से समूह ग सीधी भर्ती के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों के अंतर्गत आने वाले कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 11 अक्टूबर 2024 से शुरू हो जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे कल से यूकेएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 नवंबर 2024 तय की गई है।
फॉर्म में संशोधन करने का भी मिलेगा मौका
तय तिथियों में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से अगर फॉर्म भरते समय कोई त्रुटि हो जाती है तो विभाग की ओर से उन्हें उसे सुधारने का एक मौका दिया जाएगा। आवेदन में संशोधन के लिए 5 से 8 अक्टूबर 2024 तक विंडो ओपन की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी उन तिथियों के बीच उसमें सुधार कर सकेंगे।
भर्ती विवरण
यूकेएसएसएससी द्वारा इस भर्ती के माध्यम से कुल 751 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): 03 पदो
कंप्यूटर असिस्टेंट/ रिसेप्शनिस्ट: 03 पदो
कनिष्ठ सहायक: 465 पद
रिसेप्शनिस्ट: 05 पद
आवास निरीक्षक 01 पद
मेट: 268 पद
पर्यवेक्षक: 06 पद
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती से जुड़े आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब पहले उम्मीदवार पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरें। इसके बाद वर्गानुसार आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
परीक्षा तिथि एवं पाठ्यक्रम
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी 2025 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। परीक्षा में 100 अंकों के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। प्रश्न पद की शैक्षिक अर्हता से संबंधित पूछे जाएंगे।