नेकां विधायक दल की बैठक आज, जम्मू-कश्मीर को मिलेगा नया सीएम

जम्मू-कश्मीर में हाल ही में मिले जनादेश के बाद मुख्यमंत्री के पद को लेकर बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आज श्रीनगर में पार्टी प्रमुख डॉ. फारूख अब्दुल्ला के आवास पर होगी। इस बैठक में पार्टी के सभी 42 जीतने वाले प्रत्याशियों के साथ-साथ कुछ निर्दलीय विधायक भी शामिल होंगे।
बैठक में यह संभावना जताई जा रही है कि नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुने जाने पर सहमति बन जाएगी। जम्मू से पार्टी के सभी जीते हुए विधायक और संभागीय अध्यक्ष बुधवार को श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं। डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने पहले ही स्पष्ट किया था कि नेकां को 42 सीटें मिलने के बाद प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला होंगे। हालांकि, उमर अब्दुल्ला ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह डॉ. फारूक अब्दुल्ला के भरोसे के लिए उनका धन्यवाद करते हैं, लेकिन इस मामले में अंतिम निर्णय पार्टी विधायकों और गठबंधन सदस्यों की बैठक के बाद लिया जाएगा।
आज की विधायक दल की बैठक में उमर अब्दुल्ला के नाम पर सहमति बनना लगभग निश्चित है। बैठक के बाद, गठबंधन के सहयोगियों के साथ एक और बैठक होगी, जिसके माध्यम से अगले सप्ताह तक उपराज्यपाल के समक्ष सरकार गठन का दावा पेश किया जाएगा। इस प्रक्रिया के साथ ही अगले सप्ताह तक सरकार की रूपरेखा भी स्पष्ट हो जाएगी।
नेकां के संभागीय अध्यक्ष रत्न गुप्ता ने बुधवार को श्रीनगर रवाना होते हुए कहा कि विधायक दल की बैठक के बाद आगामी रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। यह बैठक पार्टी के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, क्योंकि यह निर्णय जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक दिशा को प्रभावित करेगा। उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में सरकार गठन की प्रक्रिया को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है, और इस बैठक के परिणामों का इंतजार सभी कर रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस का यह बैठक जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य में एक नया मोड़ ला सकता है। सभी की निगाहें आज होने वाली बैठक पर टिकी हैं।