मार्केट में आ गई ‘तलाक’ वाली मेहंदी, महिला ने लेखा-जोखा संग बताई Divorce की वजह
हिंदू समाज में शादी को दो अलग-अलग लोगों के बीच सात जन्मों का साथ माना जाता है. दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे से सात जन्मों तक साथ रहने का वादा करते हैं और सात वचन लेते हैं. लेकिन जिस तरह से समाजिक बदलाव हो रहे हैं, ऐसे में सात जन्मों के इस साथ को 7 साल भी नहीं निभा पाते हैं. कपल अपने पर्सनल लाइफ से इतने परेशान हो जाते हैं कि फटाफट तलाक की अर्जी लगा देते हैं. किसी मामले में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और चीटिंग कारण बताया जाता है, तो किसी मामले में रोजाना होने वाली बेवजह की लड़ाई. इस मामले में ज्यादातर लड़कियों को ही झेलना पड़ता है. हालांकि, पहले जहां तलाक के बाद लोग दुखी रहते थे, वहीं अब कई लड़कियां इसे खुद की आजादी से जोड़कर सेलिब्रेट करने लगी हैं. कभी कोई महिला डिवोर्स पार्टी देती है, तो कभी डिवोर्स फोटोशूट करवाती है. लेकिन बाजार में अब तलाक की मेहंदी भी आ गई है. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
तलाक वाली मेहंदी के इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला के हाथों पर मेहंदी के 3 अलग-अलग डिजाइन बने हुए हैं. सबसे ऊपर एक जोड़ा बना है, जिसे कैंची से काटकर अलग-अलग कर दिया गया. इसके बाद वजह तराजू में तलाक की वजह बताई गई है, जिसमें लिखा है कि प्यार तो इस कपल में बहुत ज्यादा कम है, लेकिन झगड़ा दोगुना होता है. ऐसे में रोजाना होने वाले इस झगड़े से परेशान होकर ही लड़की ने शायद तलाक का फैसला किया. इसके बाद तीसरी तस्वीर बनी है, जिसमें एक घर का दो हिस्सा कर दिया गया है, जिसके एक तरफ लड़का, तो दूसरी ओर लड़की है. इस घर के नीचे लिखा है, ‘Finally Divorce.’
सोशल मीडिया पर तलाक वाली मेहंदी के इस डिजाइन को जयश्री पांचाल (Jayshree Panchal) ने शेयर किया है, जो एक मेहंदी डिजाइनर हैं. जयश्री ने वीडियो का कैप्शन लिखा है, ‘Finaly Free’. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. अब तक इस वीडियो 27 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 37 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को शेयर किया है. इसके अलावा तलाक वाली मेहंदी के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. अब तक लगभग 1 हजार के आस-पास लोग कमेंट्स कर चुके हैं.
वीडियो पर कमेंट करते हुए फ्लफी ने लिखा है कि मुझे इस तलाक के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता, लेकिन कलाकार का काम अद्भुत है. डिजाइन और इसका डिटेल बहुत सुंदर हैं, मेरा मतलब है कि कितनी पूर्णता से बनाया गया है, भले ही ये तलाक से ही क्यों न जुड़ा हो. दीपिका खन्ना ने कमेंट किया है कि मैं कलाकार की सराहना करती हूं, लेकिन मैंने हमेशा खुशी के पलों के लिए मेहंदी को संजोकर रखा है. इसलिए मुझे ये कुछ अच्छा नहीं लगा, बाकी सबकी अपनी-अपनी पसंद है. आशिया बानो ने लिखा है कि हमारे यहां तो मेहंदी शादी में भी नहीं लगवाते हैं, लेकिन इन्होंने तो तलाक में ही मेहंदी लगवा ली. वाह रे दुनिया. कहां से आते हैं ऐसे लोग.