एमपी : बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकानदार पर किया हमला, पुलिस के सामने इतना बड़ा तमाशा

मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र के सिंगरौली जिले में एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर उस समय सवाल खड़े हो गए, जब दिन दहाड़े कोतवाली पुलिस के सामने एक दुकान में घुसकर दुकानदार व उसके बुजुर्ग पिता पर आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना के वक्त पुलिसकर्मी भी मौजूद था, इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देकर सभी मौके से फरार हो गए। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते यह वारदात हुई है।

क्या था मामला
दरअसल, सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलौजी इलाके में हुई इस घटना से पुलिस सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बदमाशों ने जिस तरह दुकान के अंदर घुसकर दुकान में मौजूद दुकानदार और उसके बुजुर्ग पिता को पीटा, उसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इधर, हैरानी की बात यह है कि घटना के वक्त पुलिस कर्मी भी मौजूद दिख रहा है। बावजूद इसके बेखौफ आधा दर्जन बदमाशों ने दुकान में घुसकर दुकानदार और उसके बुजुर्ग पिता को बेहरमी पीटता रहा।

घटना शनिवार की बताई जा रही है, फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक यह पूरा घटनाक्रम शनिवार का है। जब न्यायालय के आदेश पर प्रशासन की टीम शिव मूरत गुप्ता और धर्मदास गुप्ता के आपसी जमीनी विवाद में सीमांकन करने गई थी। इस बीच आपस में मारपीट शुरू हो गई। शिव मूरत गुप्ता ने जमीन पर गलत तरीके से नाप जोख का विरोध किया तो आरोपी अमन गुप्ता, प्रेमलाल गुप्ता संदीप गुप्ता, राकेश गुप्ता, धर्मदास गुप्ता, क्षमा गुप्ता सहित आधा दर्जन लोगों ने मारपीट करने लगे, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Back to top button