व्रत के लिए बिना कस्टर्ड पाउडर के बनाना है फ्रूट कस्टर्ड
नवरात्र (Shardiya Navratri 2024) का त्योहार 3 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और 11 अक्टूबर को इसका समापन होगा। ये त्योहार मां दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित है और हर दिन उनके एक रूप की पूजा की जाती है। इसलिए इस त्योहार का नाम नवरात्र है यानी नौ रात। इस दौरान भक्त शक्ति के रूपों की पूजा करते हैं और उपवास भी करते हैं। कुछ लोग नवरात्र के पहले और आखिरी दिन उपवास करने का व्रत लेते हैं, तो वहीं कुछ लोग पूरे नौ दिनों का उपवास करते हैं। अगर आप भी नौ दिनों का उपवास रखते हैं, तो आपको इस दौरान कुछ न कुछ फलाहार करते रहना चाहिए। इससे आपको एनर्जी मिलेगी और स्वास्थ्य भी नहीं बिगड़ेगा।
नवरात्र के उपवास के दौरान सात्विक भोजन ही किया जाता है। इस दौरान फल कस्टर्ड एक स्वादिष्ट और पौष्टिक विकल्प हो सकता है। यह बनाने में आसान है और ये सभी को खूब पसंद भी आता है। इसलिए हम आपको इसे बनाने की बेहद आसान रेसिपी बताने वाले हैं। आइए जानें।
फ्रूट कस्टर्ड बनाने की विधि
दूध – 1 लीटर
चीनी – 1/2 कप (या स्वादानुसार)
फल – 1 कप (कटे हुए)
वैनिला एसेंस – 1/2 टेबलस्पून
फ्रूट कस्टर्ड बनाने की विधि
एक कड़ाही में दूध डालें और इसे मध्यम आंच पर गर्म करें।
दूध में चीनी डालें और तब तक चलाएं जब तक चीनी घुल न जाए।
अब एक भगोने में दूध, मलाई के साथ लें और इसमें केसर डालकर कुछ देर पकाएं।
इसे धीमी आंच पर ऐसे पकाएं कि इसका रंग गाढ़ा हो जाए।
थोड़ा चीनी डाल कर और पकाएं।
तब तक जब तक कि बिलकुल कस्टर्ड के रंग का न हो जाए।
अब इसे फ्रिज में रख दें।
अब इसमें कटे हुए फल और वैनिला एसेंस मिलाएं।
कस्टर्ड को सर्व करने के लिए गिलास में डालें और ऊपर से कटे हुए ताजे फल से सजाएं।
फ्रूट कस्टर्ड को आप रेफ्रिजरेटर में रखकर भी ठंडा सर्व कर सकते हैं।
फल कुष्टर्ड के लिए आप किसी भी तरह के फल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि सेब, केला, स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, आदि। आप अपने स्वाद के अनुसार फल मिला सकते हैं।