सीएम धामी ने कैंप कार्यालय में की समीक्षा बैठक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित कैंप कार्यालय में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक के दौरान धामी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्राप्त सूचना के मुताबिक सीएम धामी ने बीती 1 अक्टूबर की देर शाम को अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान धामी ने राज्य में आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों व पेयजल लाइनों को दुरुस्त करने के साथ ही डेंगू की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही सीएम ने मानसून के दौरान आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल और बिजली लाइनों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करने और पुनर्निर्माण हेतु भी समयबद्धता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

बता दें कि इस दौरान बैठक में सीएम ने राज्य में मानसून के बाद श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी धामों में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने एवं यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए।

Back to top button