कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन का आखिरी दिन
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) कांस्टेबल/फायर (पुरुष) के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। जो उम्मीदवार आईटीबीपी में नौकरी करना चाहते हैं, वे आज ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन करें। आवेदन विंडो आज रात 11 बजे तक खुली है। आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। बता दें कि इस CISF कांस्टेबल भर्ती अभियान का उद्देश्य 1130 कांस्टेबल पदों को भरना है।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति या पूर्व-आदिवासी उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) या शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के आधार पर किया जाएगा।
इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन, लिखित परीक्षा (ओएमआर/ओबीटी) और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)/समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (आरएमई) होगी।
ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘लॉगिन’ लिंक पर क्लिक करें।
पंजीकरण के लिए विवरण दर्ज करें।
आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
कांस्टेबल/फायर (पुरुष) पद 2024 के लिए आवेदन पत्र भरें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेद पत्र जमा करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें ।