राजस्थान: एसपी राजेन्द्र मीणा ने संभाला पदभार

जिले के नए एसपी राजेन्द्र मीणा ने पदभार संभालने के बाद मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने ने जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आमजन से सहयोग मांगा। साथ ही अपनी प्राथमिकताएं भी बताईं। एसपी हनुमान प्रसाद मीणा के स्थानांतरण के बाद मीणा ने बून्दी एसपी का कार्यभार ग्रहण किया। बाद में एसपी ने पुरानी कोतवाली स्थित न्याय के देवता रावभाव सिंह महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। एसपी राजेन्द्र मीणा ने कहा कि हम जिला मुख्यालय की प्राथमिकताओं के आधार पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आम लोगों के साथ मिलकर हम जिले में हो रहे अपराधों में कमी लाने का प्रयास करेंगे।

आमजन में विश्वास और अपराधियों में बढ़ेगा भय
एसपी राजेन्द्र मीणा ने कहा कि जिले में अवैध बजरी माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन को साथ लेकर जिले में बड़े अपराधों पर लगाम लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन को साथ लेकर जिले में नवाचार किए जाएंगे।

साइबर क्राइम के माध्यम से की जाने वाली ठगी पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। जिले के पुलिसकर्मियों की समय-समय पर समस्या सुनकर, उनका हर संभव समाधान किया जाएगा। नए एसपी ने बताया कि जिले में बढ़ते अपराध और साइबर क्राइम को रोकना उनकी प्राथमिकता रहेगी। जो परिवादी या पीड़ित हैं उसे ढंग से सुना जाए और समय पर उसकी समस्या समाधान हो जाए। इस क्षेत्र में बढ़ते अपराधों में कमी लाने के प्रयास किए जाएंगे।

Back to top button