संयुक्त पात्रता परीक्षा का पाठ्यक्रम हुआ जारी,

 राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए RSMSSB CET पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। 12वीं स्तर और स्नातक स्तर की परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवार पाठ्यक्रम आधिकारिक RSSB वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

 राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए RSMSSB CET पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। 12वीं स्तर और स्नातक स्तर की परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवार पाठ्यक्रम आधिकारिक RSSB वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा जानकारी

भर्ती एजेंसीराजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड
परीक्षा का नामराजस्थान सामान्य पात्रता परीक्षा
अधिकतम अंक150 अंक
अवधि3 घंटे
परीक्षा प्रारूपऑफलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 12वीं और स्नातक स्तर के पदों के लिए परीक्षा में दो पेपर होते हैं। इनमें से प्रत्येक में 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल हैं। इस प्रश्नपत्र को तीन घंटे में हल करना होता है। सही उत्तर देने वाले प्रश्न के लिए दो अंक मिलेंगे। गलत या अनुत्तरित प्रश्न के लिए कोई निगेटिव अंक नहीं मिलेगा। न ही अंक काटे जाएंगे। 

राजस्थान सीईटी स्नातक स्तरीय परीक्षा योजना

विषयमहत्वप्रश्नअंक
सामान्य ज्ञान: भारत का इतिहास, राजनीति और भूगोल, करंट अफेयर्स253876
राजस्थान सामान्य ज्ञान203060
सामान्य अंग्रेजी और हिंदी152244
मानसिक क्षमता और बुनियादी गणित304590
बेसिक कंप्यूटर101530
कुल100150300

सीईटी राजस्थान 12वीं स्तर की परीक्षा संरचना

विषयमहत्वप्रश्नअंक
सामान्य विज्ञान 10 वीं253876
राजस्थान सामान्य ज्ञान203060
सामान्य हिंदी और अंग्रेजी152244
तर्क और बुनियादी संख्यात्मक दक्षता304590
बेसिक कंप्यूटर101530
कुल100150300

आरएसएमएसएसबी राजस्थान सीईटी पाठ्यक्रम

पाठ्यक्रम में मूल्यांकन के लिए महत्वपूर्ण विषय शामिल है। इसमें राजस्थान, राष्ट्रीय स्तर पर और वैश्विक स्तर पर हाल ही में हुई महत्वपूर्ण घटनाएं आदि शामिल हैं। इसके साथ ही विश्लेषणात्मक तर्क और संज्ञानात्मक कौशल, कंप्यूटर भी शामिल है। वहीं विज्ञान और प्रौद्योगिकी खंड 10वीं कक्षा के स्तर पर है। राजस्थान और भारत दोनों के आर्थिक परिदृश्य, भौगोलिक, राजनीतिक ढांचा, समृद्ध इतिहास, कला, परंपराएं, साहित्य, संस्कृति और विरासत आदि को तैयार करना होगा। इसके अलावा भारतीय इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन, भाषा दक्षता, विशेष रूप से अंग्रेजी और हिंदी भी तैयार करना होगा।

Back to top button