दूल्हा-दुल्हन ने भिड़ाया दिमाग, मेहमानों से ही बटोरने लगे शादी का खर्च
आजकल शादी का खर्च इतना ज्यादा हो गया है कि लोगों को शादी करने से पहले दस बार सोचना पड़ता है. उसके बाद बजट के हिसाब से गेस्ट हाउस बुक करना पड़ता है और फिर मेहमानों को बुलाना पड़ता है. इन सब का खर्च इतना ज्यादा होता है कि लोग कई बार मेहमानों की संख्या में कटौती कर देते हैं, जिससे खाने का खर्च कम हो जाए. मगर एक दूल्हा-दुल्हन ने शादी के खर्च को बटोरने के लिए मेहमानों से ही पैसे वसूलने के बारे में सोचा. उन्होंने मेहमानों को ई-मेल से न्योता भेजा और उनसे आने के बदले 2-2 लाख रुपये (Bride Groom charge 2 lakh rupees from guests at wedding) मांगे. इस घटना के बारे में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर जिक्र किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ग्रुप r/EntitledPeople पर @lemonkitty_ नाम के यूजर ने एक पोस्ट लिखा है जिसमें एक शख्स ने हैरान करने वाली घटना के बारे में बताया. शख्स ने बताया कि ये घटना उसके साथ नहीं, उसके दोस्त के साथ घटी, उसने पहचान छुपाने के लिए नाम बदल दिए थे. ये मामला ब्रिटेन का है. शख्स ने बताया कि उसके 36 साल के दोस्त जैक को सोफी (35 साल) और जेफ (36) की शादी में जाने का न्योता मिला. जैक और जेफ काफी समय से दोस्त हैं. उसे इस बात की भी खुशी हुई कि उसकी गर्लफ्रेंड को भी इस शादी में आने का न्योता मिला था.
ई-मेल से मिला न्योता
न्योता उसे ई-मेल के जरिए मिला था. जब उसने न्योता एक्सेप्ट कर लिया तो उसे मेल पर एक लिंक भेजा गया जिसपर क्लिक करते ही पेमेंट का पेज खुल गया और एक आदमी से 2 लाख रुपये की डिमांड की गई. वो ये देखकर हैरान हो गया. उसने फौरन वेन्यू पर कॉल किया और कहा कि शायद गलती से कोई शादी के नाम पर फ्रॉड कर रहा है और पैसों की डिमांड कर रहा है. वेन्यू ने बताया कि ये फ्रॉड नहीं है, बल्कि सोफी और जेफ ही चाहते हैं कि उनके मेहमान शादी में आने के लिए पैसे दें. जैक को ये देखकर काफी हैरानी हुई. हालांकि, दोस्त की खातिर उन्होंने जितने रुपये हाल-फिलहाल में सेव किए थे, सब शादी पर खर्च कर दिए.
मेहमानों से निकलवा लिया वेन्यू का पूरा खर्च
जब वो शादी वाले दिन वेन्यू पर पहुंचे तो ये देखकर भी काफी हैरान हुए कि ड्रिंक्स और खाने पर जो भी खर्च हो रहा था, उसका मेहमानों को अलग से पेमेंट करना था. जैक को वहां पर भी कुल 25 हजार रुपये का बिल चुकाना था. पैसे न होने की वजह से उन्होंने वेन्यू वालों से नेगोशिएट किया और कुछ कम रुपये चुकाए. तब उन्हें पता चला कि इस हरकत से दूल्हा-दुल्हन ने महंगे वेन्यू का खर्च मेहमानों के पैसों से निकाल लिया, उन्हें उस लिहाज से शादी मुफ्त की पड़ी. रेडिट पर ये पोस्ट वायरल हो रहा है, और लोगों ने हैरानी जताई. उनका कहना है कि ये रिवाज न ही अमेरिका में होता है और न ही ब्रिटेन में. ये सिर्फ लोगों को ठगने का तरीका है.